22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शांति के लिए पाकिस्तान से बात करे भारत’- जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने दिया केंद्र को सुझाव

India pakistan border news, Farooq Abdullah and jammu kashmir news : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने केंद्रशासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का मुद्दा सदन में उठाया और कहा कि चीन की तरह दूसरे पड़ोसी देश से भी बातचीत होनी चाहिए. उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि वे उन सभी लोगों का आभार प्रकट करना चाहता हैं जिन्होंने उनके हिरासत में रहने के दौरान समर्थन जताया. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भी जम्मू कश्मीर की हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने केंद्रशासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का मुद्दा सदन में उठाया और कहा कि चीन की तरह दूसरे पड़ोसी देश से भी बातचीत होनी चाहिए. उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि वे उन सभी लोगों का आभार प्रकट करना चाहता हैं जिन्होंने उनके हिरासत में रहने के दौरान समर्थन जताया. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भी जम्मू कश्मीर की हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

बता दें कि हिरासत से रिहा होने के बाद पहली बार लोकसभा में आपनी बात रखते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रगति होनी चाहिए थी लेकिन वहां कोई प्रगति नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘आज हमारे बच्चों और दुकानदारों के पास 4जी इंटरनेट की सुविधा नहीं है, जबकि पूरे देश में है.’

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने का उल्लेख किया और कहा कि मुझे खुशी है कि सेना ने माना कि शोपियां में गलती से तीन आदमी मारे गए. अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संबंधित परिवारों को उचित मुआवजा मिलेगा.

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि हम जिस तरह से चीन से बात कर रहे हैं उसी तरह पड़ोसी से बात करनी पड़ेगी. रास्ता निकालना पड़ेगा. अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है तो क्या जम्मू-कश्मीर को तरक्की नहीं करनी चाहिए

Also Read: मोदी सरकार ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत, कराधान विधयेक लोकसभा से पास, जानिए क्या मिलेगा फायदा

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें