संसद के नये भवन का उद्घाटन अगले साल मार्च में हो सकता है, जब बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक बुलायी जाती है. अधिकारियों ने बताया कि नये संसद भवन का काम तेजी से चल रहा है और इसके आगामी फरवरी महीने में पूरा होने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि बजट सत्र का दूसरा चरण नए संसद भवन में हो सकता है.
बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगी है. गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 8 नए पॉजिटिव केस पाये गये है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 22 है. इधर प्रदेश का गया जिला कोविड हॉटस्पॉट बनाकर उभर रहा है. यहां पर इसी सप्ताह 11 वीदेशी नागरिकों के बाद अब 5 स्थानीय लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विस्तृत खबर
सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी में लौटने की संभावना है क्योंकि दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई है. आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के साथ अपने 52 साल लंबे जुड़ाव को छोड़ दिया और अक्टूबर में अपने नए राजनीतिक संगठन ‘डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी’ की घोषणा की. विस्तृत खबर
भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उन्हें कई चोटें आईं हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में वर्ष 2021 में 19,478 सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालक की गलती और लापरवाही के कारण हुयी जिसमें 9,150 लोगों की मौत हो गयी जबकि 19,077 लोग घायल हुए. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. विस्तृत खबर
यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां…भारतीय बाजार में नये साल में अधिक निवेशकों के सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़ने से 2023 में सोने की कीमत 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें मार्च में 2,070 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर से नवंबर में 1,616 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर तक आ गयी और उसके बाद से इसमें सुधार हो रहा है. विस्तृत खबर