21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गगनयान मिशन पर भारत का मानवरहित उड़ान! ISRO ने बताया- ‘कहां तक पहुंचा काम…’

ISRO. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह देश के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान का परीक्षण शुरू कर रहा है और परीक्षण यान ‘एबॉर्ट मिशन-1’ (टीवी-डी1) की तैयारी जारी है.

ISRO : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह देश के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान का परीक्षण शुरू कर रहा है और परीक्षण यान ‘एबॉर्ट मिशन-1’ (टीवी-डी1) की तैयारी जारी है. अंतरिक्ष एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इसरो गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान का परीक्षण शुरू करेगा. परीक्षण यान ‘एबॉर्ट मिशन-1’ (टीवी-डी1) की तैयारी जारी है.’’

‘टीवी-डी1 की तैयारी अंतिम चरण में’

इसरो के मुताबिक, टीवी-डी1 की तैयारी अंतिम चरण में है. अधिकारियों ने पहले संकेत दिया था कि टीवी-डी1 के इस महीने के अंत तक प्रक्षेपित किए जाने की संभावना है. परीक्षण यान एक एकल-चरण रॉकेट है, जिसे इस मिशन के लिए विकसित किया गया है. इसके पेलोड में ‘क्रू मॉड्यूल’ (सीएम) और ‘क्रू एस्केप सिस्टम’ (सीईएस) के साथ तेजी से काम करने वाले मोटर, ‘सीएम फेयरिंग’ (सीएमएफ) और ‘इंटरफेस एडेप्टर’ जैसे उपकरण शामिल हैं.

Also Read: VIDEO: हमास का सबसे बड़ा हमला, इजराइल में सन्नाटा! 22 नागरिकों की मौत, 250 से अधिक घायल, देखें अपडेट
”लगभग 17 किमी की ऊंचाई पर परीक्षण यान से अलग किया जाएगा”

इसरो ने कहा, ‘‘सीएम के साथ सीईएस को लगभग 17 किलोमीटर की ऊंचाई पर परीक्षण यान से अलग किया जाएगा. सीईएस को अलग करने के बाद श्रीहरिकोटा तट से लगभग 10 किलोमीटर दूर समुद्र में परीक्षण संपन्न होगा.’’ बेंगलुरु स्थित इसरो की इकाई में विभिन्न इलेक्ट्रिकल परीक्षण के बाद सीएम को 13 अगस्त को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, हरिकोटा भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें