14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EU में कोविशील्ड को मंजूरी दिलाने के लिए आज यूरोपीय मेडिकल एजेंसी से बात करेगा भारत, G-20 में भी उठ सकता है मुद्दा

नयी दिल्ली : इटली में जी-20 (G-20) बैठक के इतर भारत मंगलवार को यूरोपीय संघ के अधिकारियों के बीच चर्चा के दौरान यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के अनुमोदन के मुद्दे को उठायेगा. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा भारत में निर्मित किए जा रहे एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के संस्करण कोविशील्ड के साथ टीकाकरण करने वाले, ईयू डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र या "ग्रीन पास" के लिए पात्र नहीं हैं.

नयी दिल्ली : इटली में जी-20 (G-20) बैठक के इतर भारत मंगलवार को यूरोपीय संघ के अधिकारियों के बीच चर्चा के दौरान यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के अनुमोदन के मुद्दे को उठायेगा. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा भारत में निर्मित किए जा रहे एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के संस्करण कोविशील्ड के साथ टीकाकरण करने वाले, ईयू डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र या “ग्रीन पास” के लिए पात्र नहीं हैं.

यह 27 सदस्यीय ब्लॉक के भीतर यात्रा को आसान बनाने के लिए एक प्रतिरक्षा दस्तावेज है. यह 1 जुलाई से लागू हो जाएगा. फाइजर/बायोएनटेक, मॉडर्न, एस्ट्राजेनेका के वैक्सजेरविरिया और जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा जानसेन की कॉमिरनेटी ईएमए द्वारा अनुमोदित केवल चार कोविड-19 टीके हैं, जिन्हें ईयू-वाइड मार्केटिंग प्राधिकरण प्राप्त हुआ है. कोविशील्ड भी एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन का एक संस्करण है और इसे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने सोमवार को कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए “उच्चतम स्तर पर” मामला उठाया है कि भारतीयों को किसी भी यात्रा प्रतिबंध का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि मुझे एहसास है कि बहुत सारे भारतीय जिन्होंने कोविशील्ड लिया है, उन्हें यूरोपीय संघ की यात्रा के मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: पूनावाला की नई मांग : अदार ने कहा – ईयू में बनने वाले कोरोना पासपोर्ट में कोविशील्ड का नाम शामिल कराने की सफारिश करे मोदी सरकार

पूनावाला ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करता हूं, मैंने इसे उच्चतम स्तर पर उठाया है और उम्मीद है कि दोनों नियामकों के साथ और राजनयिक स्तर पर इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया यूरोपीय संघ के ग्रीन पास के लिए अपने कोविड -19 वैक्सीन, कोविशील्ड की मंजूरी के लिए ईएमए से संपर्क कर रहा है.

ईयू डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट क्या है?

यूरोपीय संघ का डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र डिजिटल प्रमाण है कि एक व्यक्ति को या तो कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया गया है या फिर टेस्ट में एक नकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ है. प्रमाणपत्र डिजिटल और पेपर दोनों प्रारूप में है. एक क्यूआर कोड भी इसमें दिया जाता है. यह नि:शुल्क है और अंग्रेजी में है. इसे साथ रखने पर यात्रा करने में सुविधा होगी. यह सभी यूरोपीय संघ के देशों में मान्य है.

कोई कैसे प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है?

राष्ट्रीय प्राधिकरण प्रमाण पत्र जारी करने के प्रभारी हैं, उदाहरण के लिए, इसे परीक्षण केंद्रों या स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा या सीधे ईहेल्थ पोर्टल के माध्यम से जारी किया जा सकता है. इसकी डिजिटल कॉपी मोबाइल में सेव किया जा सकता है. साथ ही लोग हार्ड कॉपी का अनुरोध भी कर सकते हैं. प्रमाण पत्र प्रामाणिक है यह सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्करणों में आवश्यक जानकारी के साथ एक क्यूआर कोड और एक डिजिटल हस्ताक्षर होगा.

यह मुक्त आवाजाही में कैसे मदद करेगा?

यूरोपीय संघ के डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र यूरोपीय संघ के सभी सदस्य राज्यों में स्वीकार किये जायेंगे और यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि वर्तमान में मौजूद प्रतिबंधों को समन्वित तरीके से हटाया जा सकता है. यूरोपीय संघ के डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र धारक को यात्रा करते समय कई प्रकार के प्रतिबंधों से मुक्त रखा जायेगा. सदस्य राज्यों में ऐसे लोगों पर अतिरिक्त यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाया जायेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें