पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. शनिवार तड़के यहां घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. इस मामले को लेकर अधिकारिक बयान भी सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि, जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तड़के भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों का एक ग्रुप नजर आया. सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए इन्हें देखा जिसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग की गई.
बताया जा रहा है कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर गोलीबारी की गई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के शव को उसके साथी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार खींचकर ले गए. आपको बता दें कि ठंड के मौसम में पाकिस्तान की ओर से मौसम का फायदा उठाकर आतंकियों की घुसपैठ कराई जाती है. हालांकि भारत के पास ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे सीमा पर पैनी नजर रहती है जिससे पाकिस्तान की कोशिश नाकाम कर दी जाती है.
पुंछ में सुरक्षाबलों पर हमला
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिक शहीद हो गये थे. इस हमले में दो अन्य घायल भी हुए जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. इस बीच सुरक्षा बलों का इलाके के वन क्षेत्र में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. इस बीच तीन शव इलाके में मिले हैं. ये उनलोगों के शव बताए जा रहे हैं जिनसे हमले के बाद सेना ने पूछताछ की थी.
Also Read: पुंछ हमले के बाद सेना ने जिनसे की पूछताछ उनमें से तीन की मौत, इलाके में सनसनी
राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
इस बीच खबर है कि आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों की ओर से जारी अभियान के बीच पुंछ और राजौरी जिलों में शनिवार तड़के मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले के संबंध में सेना द्वारा कथित तौर पर पूछताछ के लिए बुलाए गए तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं.