12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agnipath Scheme पर बवाल के बीच अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अधिसूचना जारी, जुलाई में रजिस्ट्रेशन

अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया दी गयी है।

सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की योजना (Indian Army issues notification) को जहां एक ओर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं दूसरी ओर सेना ने अग्निवीर (Agnipath Scheme) भर्ती रैली को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन में भर्ती रैली को लेकर सारी जानकारी दी गयी है.

उम्मीदवारों को करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ में जाना होगा. जुलाई में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

Also Read: Agnipath Scheme: वापस नहीं ली जाएगी अग्निपथ स्कीम, अपना समय खराब नहीं करें छात्र, FIR तो नहीं मिलेगा मौका

क्या है अधिसूचना में

1. उम्मीदवारों को सेना अधिनियम 1950 के तहत 4 साल के लिए नामांकित किया जाएगा. प्रशिक्षण अवधि सहित चार 04 वर्ष.

2. अग्निवीर सेना अधिनियम 1950 के अधीन होंगे और उत्तरदायी होंगे. जहां कहीं भी आदेश दिया जाता है, वहां जाने के लिए.

3. योजना के तहत नामांकित अग्निवीर पेंशन या ग्रेच्युटी के पात्र नहीं होंगे.

4. अग्निवीरों की सेवा नामांकन की तिथि से प्रारंभ होगी.

5. अग्निवीर आईए में एक अलग रैंक बनाएंगे, जो किसी भी मौजूदा रैंक से अलग होगा.

6. अग्निवीरों को किसी भी रेजिमेंट/यूनिट में तैनात किया जा सकता है.

7. सभी अग्निवीरों को चार वर्ष की सेवा पूरी होने पर सेवामुक्त कर दिया जाएगा.

अधिसूचना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप सेना के आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ में जाकर देख सकते हैं.

Also Read: Agnipath Scheme Protests: ट्रेन लेट हो गई है, तो टिकट पर मिलेगा पूरा रिफंड; जानें कैसे

क्या है अग्निपथ योजना

सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित अग्निपथ योजना में शामिल होने के लिए उम्र सीमा 17.5 वर्ष से 23 साल है. इसके तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. जिसमें उन्हें पहले साल 30000 की सैलरी और भत्ता दिया जाएगा. दूसरे साल 33 हजार और भत्ता. तीसरे साल 36,500 की सैलरी और भत्ता. चौथे साल 40 हजार और भत्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें