15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसेंजर अटेंशन प्लीज! 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी ट्रेन सेवाएं, रेलवे बोर्ड ने की घोषणा

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड ने आज बताया कि 12 अगस्त तक सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी. खबरों की मानें तो कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला सुनाया है.उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. इस दौरान 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी.

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड ने आज बताया कि 12 अगस्त तक सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी. खबरों की मानें तो कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला सुनाया है.उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. इस दौरान 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी.

अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गयी विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी. रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘‘एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गयी टिकट रद्द की गयी. सारी राशि लौटा दी जाएगी.” इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था. 15 मई को जारी एक अधिसूचना में, रेलवे ने 30 जून, 2020 तक यात्रा के लिए निर्धारित सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था और टिकट वापस करने का फैसला किया था.

मंगलवार को, रेलवे ने 14 अप्रैल को या उससे पहले नियमित ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द करने की घोषणा की थी और कहा था कि यह जल्द ही उन टिकटों के लिए रिफंड शुरू करना शुरू कर देगा.

Also Read: IRCTC News : सावधान! अब रेलवे स्टेशन की तीसरी आंख होगी और पैनी, रेलटेल ने कर दिया है पुख्ता इंतजाम

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के कारण देश भर में ट्रेनें रद्द कर दी गईं. यह केवल 16 मई को ही देश में प्रतिबंधित यात्री ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था.

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में नहीं होगा कोई बदलाव

12 मई से शुरु हुई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसके अलावा 1 जून से चालू स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी. 13 मई के अपने आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेग्लुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा. अब जबकि ट्रेन कैंसिलेशन की तारीख बढ़ा दी गई है, तो रिफंड की सुविधा भी 12 अगस्त तक कर दी गई है.

बढ़ाई जा सकती हैं स्पेशल ट्रेनों की संख्या

सूत्रों के अनुसार रेलवे की तरफ से अभी मांग को पूरा करने के लिए जो अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, उन्हें भी स्पेशल ट्रेनों की कैटेगरी में रखे जाने की बात हैबता दें की अभी करीब 230 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, नई ट्रेनें भी इन्हीं के जैसी होंगी.

30 जून बंद थी रेल सेवा

इससे पहले रेलवे मिनिस्ट्री ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी जोन को सूचित किया था कि 14 अप्रैल या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया जाए. अभी तक रेलवे ने 30 जून तक ही रेल सेवाओं को बंद करने की घोषणा की थी. ताजा सर्कुलर में इसे 12 अगस्त तक कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें