Indian Railway canceled 30 Train: घने कोहरे की वजह से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, और रेलवे कई ट्रेनें रोज कैंसिल कर रहा है. 9 जनवरी को भी रेलवे ने 30 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया है. हालांकि, इन ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से रद्द किया गया है. इसके अलावा, रोज कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जा रहा है. अगर आप आज यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची जरूर चेक कर लें.
कैंसिल ट्रेनों की सूची (List of canceled Train)
ट्रेन संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर
ट्रेन नंबर 74909, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
ट्रेन नंबर 74910, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या 74907, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन
ट्रेन संख्या 74906, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट
ट्रेन संख्या 20986, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-कोटा
इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
ट्रेन संख्या 14612, माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी
ट्रेन संख्या 12550, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग
ट्रेन संख्या 22439, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन संख्या 22440, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या 22430, पठानकोट-दिल्ली
ट्रेन संख्या 14682, जालंधर सिटी-दिल्ली
ट्रेन संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी
ट्रेन संख्या 04424, जिंद-दिल्ली जं.
ट्रेन संख्या 04408, शकूरबस्ती-पलवल
इसे भी पढ़ें: ‘तंगतोड़ा’ साधु कौन हैं? जिनका UPSC से कठिन होता है इंटरव्यू!
ट्रेन संख्या 04410, शकूरबस्ती-पलवल
ट्रेन नंबर 04416, शकूरबस्ती-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या 04456, जिंद-दिल्ली जं.
ट्रेन संख्या 04988, जिंद-दिल्ली जं.
ट्रेन संख्या 04453, नई दिल्ली-जींद
ट्रेन संख्या 04987, दिल्ली-जींद
ट्रेन संख्या 04421, पलवल-शकूरबस्ती
ट्रेन संख्या 04431, दिल्ली-जाखल
ट्रेन संख्या 14324, रोहतक-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या 14323, नई दिल्ली-रोहतक
ट्रेन संख्या 20410, बठिंडा-दिल्ली कैंट
ट्रेन संख्या 20409, बठिंडा-दिल्ली कैंट
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के लॉस एंजिल्स जंगल में भीषण आग, 1,500 इमारतें स्वाहा
ट्रेन संख्या 22480, लोहियां खास-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या 22479, नई दिल्ली-लोहियां खास
ट्रेन संख्या 14036, पठानकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला
इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 12842 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस, जो 9 जनवरी को सुबह 7 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रवाना होने वाली थी, अब (7 घंटे 30 मिनट की देरी से) 2:30 बजे रवाना की जाएगी. साथ ही, महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए, 9 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है.
ट्रेन संख्या 19091, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, जो अब औंरिहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते से चलेगी
ट्रेन संख्या 19092, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस, जो अब वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार के रास्ते से चलेगी
ट्रेन संख्या 19489, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, जो अब वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार के रास्ते से चलेगी
ट्रेन संख्या 19490, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, जो अब औंरिहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते से चलेगी
इसे भी पढ़ें: बीमार महिला के लिए गेट खोला गया, भीड़ हो गई बेकाबू, तिरुपति भगदड़ की 5 बड़ी बातें जानें