मुंबई में लोकल ट्रेन लाइफलाइन मानी जाती है. लोकल ट्रेन ही शहर की रफ्तार बढ़ाता है ना सिर्फ देश की आर्थिक राजधानी बल्कि देश के कई राज्यों में भी लोकल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को फायदा होता है. लोकल ट्रेन रोज की जरूरत है ऐसे में भारतीय रेल एक बार फिर सभी लोकल को दोबारा पटरी पर चलाने की तैयारी में है.
Also Read: योगी आदित्यनाथ का ऐलान, मकर सक्रांति तक आम जनता के लिए शुरू हो जायेगी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया
इस संबध में रेलवे ने कहा है कि 90 फीसद सेवाएं शुरू कर दी गयी है. अब सिर्फ 10 फीसद ही बची है जिसे चलाने पर फैसला लेना है. अगर 90 फीसद शुरू हैं तो बाकि बचे 10 फीसद को भी चलाने में कई समस्या नहीं है.
इस खबर से मुंबई के लोग खुश है, संभव है कि लोकल ट्रेन पर सफर जल्द शुरू होगा.इस संबंध में अबतक कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है. रेलवे ने राज्यों से इस पर अबतक कोई चर्चा नहीं हुई है.
Also Read: कहीं मजदूर नहीं, तो कहीं सड़ रहा है कच्चा माल, कारोबार पर किसान आंदोलन का 50 फीसद असर
रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि हम इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं कि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. औसतन 15 लाख यात्री लोकल ट्रेन में रोजाना सफर करते हैं . जैसे – जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी वैसे – वैसे सेवाओं को भी शुरू कर दिया जायेगा रेलवे अपनी पूरी क्षमता के साथ सभी ट्रेनों को चलाने का फैसला ले सकता है. कल ट्रेन में यात्रा के लिए कई नियमों का पालन करना होगा. लोकल में यात्रा सिर्फ आधिकारिक पहचान पत्र के साथ ही की जा सकती है