International Day of Yoga : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 का थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है. यह जानकारी आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि योग न सिर्फ शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में मदद करता है, बल्कि यह सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में योग का प्रभाव विश्व में काफी बढ़ा है. इस वर्ष योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रत्येक ग्राम प्रधान को एक पत्र भेजा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में योग के प्रसार और जमीनी स्तर पर लोगों की भागीदारी को बढ़ाने की बात कही गई है.
पीएम मोदी की पहल पर योग को मिला बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक स्तर पर योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वर्ष 2015 से अबतक उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित कई संस्थाओं और स्थानों में योग दिवस के समारोहों का नेतृत्व किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व ने योग की वैश्विक लोकप्रियता और पहचान में काफी वृद्धि की है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को दिए गए प्रस्ताव के बाद 11 दिसंबर 2014 को सर्वसम्मति से वहां यह निर्णय लिया गया कि हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत थी. इस प्रयास से योग को एक अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के रूप में मान्यता मिली.
Also Read : National Weather: दिल्ली, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में हीट वेव जारी, 10 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज
BCCI ने चीफ कोच के इंटरव्यू में गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन से पूछे तीन बड़े सवाल
Arvind Kejriwal : कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की रिमांड 3 जुलाई तक के लिए बढ़ाई
2015 से मनाया जा रहा है योग
21 जून 2015 से हर साल इस दिन को वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. 2015 में यह यात्रा ‘योग फॉर पीस एंड हार्मनी’ के थीम के साथ शुरू हुई, जिसमें लगभग 35,985 लोगों और 84 राष्ट्रों ने हिस्सा लिया. पिछले 10 वर्षों में इंटरनेशनल डे ऑफ योगा ने कुल चार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. वर्ष 2015 में कुल 35,985 भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजपथ पर योग किया. एक स्थान पर योग सत्र में कुल 84 देशों ने भाग लिया. इस साल योग दिवस का मुख्य समारोह श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से नेतृत्व करेंगे.
आयुष मंत्रालय और इसरो की संयुक्त पहल अंतरिक्ष के लिए योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 को आयुष मंत्रालय इसरो के साथ मिलकर ‘स्पेस के लिए योग’ नामक एक अनूठी पहल का आयोजन कर रहा है. इसरो के सभी वैज्ञानिक और अधिकारी कॉमन योग प्रोटोकॉल के दिशानिर्देशों के अनुसार एक साथ योग करेंगे. गगनयान परियोजना की टीम भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वैश्विक अभियान में योगाभ्यास कर भाग लेगी. योग के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने भारत सरकार के MyGov पोर्टल पर ‘योग टेक चैलेंज’ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है. इस चैलेंज का उद्देश्य उन स्टार्टअप्स या व्यक्तियों की पहचान करना और उन्हें बढ़ावा देना है जिन्होंने योग से संबंधित उपकरण, विकसित सॉफ्टवेयर और एक्सेसरी उत्पाद बनाए हैं.