14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Literacy Day 2021: यहां जानें भारत के दस सबसे साक्षर राज्यों के बारे में, केरल टॉप पर

उच्चतम साक्षरता दर केरल ने हासिल की, जबकि सबसे कम साक्षरता दर बिहार का है. india census डॉट नेट की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की साक्षरता दर 61.80 फीसदी है.

नयी दिल्ली : आज विश्व साक्षरता दिवस है. साक्षरता दर एक महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक कारक माना है, विशेष रूप से भारत जैसे विकासशील देश के लिए. 75वें दौर में भारतीय राष्ट्रीय सर्वेक्षण ने ‘घरेलू सामाजिक उपभोग: भारत में शिक्षा’ पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की. यह रिपोर्ट विभिन्न राज्यों को उनकी साक्षर जनसंख्या के आधार पर रैंक करती है. भले ही भारत सारक्षता दर 100 प्रतिशत हासिल करने से पीछे रह गया, फिर भी यह 77.7 प्रतिशत है.

उच्चतम साक्षरता दर केरल ने हासिल की, जबकि सबसे कम साक्षरता दर बिहार का है. india census डॉट नेट की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की साक्षरता दर 61.80 फीसदी है. आज, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाते हुए, हम आपके लिए देश के शीर्ष 10 साक्षर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची लेकर आए हैं….

Also Read: झारखंड ने साक्षरता दर में लगायी लंबी छलांग, 50 साल में 49% बढ़ी, जानें महिलाओं की कितनी

केरल : केरल 96.2 प्रतिशत साक्षरता दर के इस साथ सूची में सबसे ऊपर है. 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य में लगभग 96.11 प्रतिशत पुरुष और 92.07 महिलाएं साक्षर थीं.

दिल्ली : 88.7 प्रतिशत की साक्षरता दर के साथ दिल्ली सूची में दूसरे स्थान पर है. पुरुष साक्षरता दर 90.94 प्रतिशत और महिला साक्षरता 87.33 प्रतिशत है.

उत्तराखंड : 87.6 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड तीसरे नंबर पर है. यहां पुरुष जनसंख्या साक्षरता दर 87.4 प्रतिशत और महिला जनसंख्या के लिए 70.01 प्रतिशत साक्षरता दर है.

हिमाचल प्रदेश : शक्तिशाली हिमालय से घिरे हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर 86.6 प्रतिशत है. पुरुष जनसंख्या की साक्षरता दर 89.53 प्रतिशत है, जबकि महिला साक्षरता 75.93 प्रतिशत है.

असम : असम की 85.9 प्रतिशत आबादी साक्षर श्रेणी में आती है. साक्षर पुरुष जनसंख्या 77.85 प्रतिशत है, जबकि साक्षर महिला जनसंख्या 66.27 प्रतिशत से अधिक है.

महाराष्ट्र : असम के बाद 84.8 प्रतिशत साक्षरता दर के साथ महाराष्ट्र आता है. राज्य में कुल 88.38 प्रतिशत पुरुष आबादी और 75.87 प्रतिशत महिलाएं साक्षर हैं.

Also Read: International Literacy Day 2021: यहां देखें विश्व साक्षरता दिवस का Theme, शेयर करें Quotes, Messages और Status

पंजाब : पंजाब की साक्षरता दर 83.7 प्रतिशत है. देश के कृषि राज्य में पुरुष साक्षरता दर 80.44 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 70.73 प्रतिशत है.

गुजरात : पश्चिमी तट पर आवश्यक क्षेत्रों में से एक गुजरात की कुल साक्षरता दर 82.4 प्रतिशत है. राज्य में पुरुष साक्षरता दर 85.75 प्रतिशत, जबकि महिला साक्षरता दर 69.68 प्रतिशत है.

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल की साक्षरता दर 80.5 प्रतिशत है. इस राज्य में पुरुष साक्षरता दर 81.69 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 70.54 प्रतिशत है.

हरियाणा : देश के एक अन्य कृषि राज्य हरियाणा की कुल साक्षरता दर 80.4 प्रतिशत है. राजस्थान के बाद, हरियाणा में पुरुष और महिला साक्षरता दर के बीच सबसे अधिक अंतर है. पुरुष 84.06 प्रतिशत, जबकि महिलाएं 65.94 प्रतिशत साक्षर हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें