21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Yoga Day : छत्तीसगढ़ में दिव्यांग लोगों ने किया योग , बच्चों ने भी दिखाया उत्साह

International Yoga Day LIVE 2023: पूरी दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से आज योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे. बता दें, 27 सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में पूरे विश्व से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया था. वहीं, इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत साल 2015 से हुई थी. इसके बाद 21 जून 2015 को पहली बार पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया.

लाइव अपडेट

योग दिवस समारोहों में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में छात्र सबसे आगे दिखाई दिए जिन्होंने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. योग दिवस मनाने के लिए लोग सुबह से ही सार्वजनिक स्थानों पर जुटना शुरू हो गए थे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही विश्व में इस दिवस को मनाया जा रहा है.

दिव्यांग लोगों ने योग किया

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिव्यांग लोगों ने योग किया.

International Yoga Day LIVE: पानी के अंदर योग

केरल में भारतीय सेना के जवानों ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तिरुवनंतपुरम में पानी के अंदर योग किया गया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया योग

9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपति भवन में योग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है. दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए भारत का महान उपहार है. योग शरीर और मन को एक साथ लाता है और यह जीवन के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है. योग हम सभी को बेहतर स्थिति में रहने में मदद करता है. हमारे आसपास बढ़ती चुनौतियां. इस दिन, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाएं और इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करें.

International Yoga Day LIVE: अनुपम उपहार है योग

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने योग को भारत की ओर से दुनिया को दिया गया एक अनुपम उपहार करार देते हुए बुधवार को कहा कि योग किसी पंथ या समूह विशेष का नहीं है, बल्कि समस्त मानवता की अनमोल विरासत और स्वस्थ विश्व का आधार है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में योग अभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व किया.इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि योग लोगों, समाज और सम्पूर्ण विश्व को जोड़ता है तथा भारत पूरे विश्व को जोड़ने के लिए शांति, स्थिरता एवं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का पुनीत कार्य कर रहा है.उन्होंने कहा कि योग के रूप में भारत ने दुनिया को एक अनुपम उपहार दिया है तथा सभी को स्वस्थ तन और स्वस्थ मन की उपयोगिता बताई है.

International Yoga Day LIVE: दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने किया योग

International Yoga Day LIVE: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई कार्यक्रम

राजस्‍थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को सुबह विभिन्न योग कार्यक्रम हुए. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विभिन्न योगासन किए. राजभवन के अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों ने भी योगासन किए. एक प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम आदि का भी अभ्यास किया गया. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने चूरू में स्थानीय लोगों के साथ योग किया.

International Yoga Day LIVE: पुंछ में सेना की पुंछ ब्रिगेड ने किया योग

International Yoga Day LIVE: हमारी विरासत है योग

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया कहा है कि दुनिया में योग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है. दुनिया में कहीं भी योग होता है तो योग करने वाले लोगों के मन में हिंदूस्तान का नाम आता है क्योंकि यह हमारी विरासत है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकोट में लोगों ने जल योग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है. योग, शरीर और मन के बीच संतुलन स्थापित करता है. योग हमारे जीवन में बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए हम सभी को और अधिक सक्षम बनाता है.

International Yoga Day LIVE 2023: अनुराग ठाकुर ने किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने योग किया.

आईएनएस विक्रांत में राजनाथ सिंह ने किया योग

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार सैकड़ों नौसेना कर्मियों के साथ योग समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने विशाल विमान वाहक पोत पर समारोह का नेतृत्व किया और करीब एक घंटे तक योगासन भी किए.समारोह में अग्निवीरों ने भी एकता तथा कल्याण की भावना को आत्मसात करते हुए योग किया.

International Yoga Day LIVE 2023: वैश्विक आंदोलन बन गया है योग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है और योग के माध्यम से विरोधाभाषों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान किया है. योग दिवस पर अपने वीडियो संदेश में कहा पीएम मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है.

भारतीय सेना के जवानों ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पैंगोंग त्सो में योग किया.

UN में योग दिवस मनाएंगे पीएम मोदी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आज योग दिवस मनाएंगे. वहां से वे पूरी दुनिया को संदेश देंगे, यह हमारे लिए गर्व और सौभाग्य का क्षण है.

सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया योग

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुणे में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय में योग किया.

International Yoga Day LIVE 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज

पूरी दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से आज योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें