17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल पर रेलवे ने माता वैष्णव देवी के भक्तों को दिया तोहफा, कल से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, कराए बुकिंग

IRCTC/Indian Railway News: नये साल पर रेल मंत्रालय माता वैष्णव देवी के भक्तों को एक तोहफा देने जा रहा है. 1 जनवरी से नई दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने जा रहा है.

IRCTC/Indian Railway News: नये साल पर रेल मंत्रालय माता वैष्णव देवी के भक्तों को एक तोहफा देने जा रहा है. 1 जनवरी से नई दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने जा रहा है. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में इस ट्रेन को मार्च महीने में बंद कर दिया गया था, जिसे अब साल 2021 में फिर से शुरू किया जा रहा है.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘दिल्ली से कटरा तक मां वैष्णोदेवी की यात्रा को ले जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 1 जनवरी, 2021 से पुनः अपनी सेवाएं आरंभ करेगी. माता के सभी भक्तों व तीर्थयात्रियों का स्वागत करने को भारत की आधुनिकतम ट्रेन एक बार फिर तैयार है.”

Also Read: Coronavirus New Strain: भारत में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना का नया स्ट्रेन, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हुई

बता दें इस साल मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण दिल्ली से कटरा तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था. मालूम हो कि दिल्ली से कटरा तक जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले साल अक्टूबर में की थी और फिर इसी महीने से यात्रियों के लिए इसकी रेग्युलर सेवा शुरू हुई थीं. बता दें कि त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णोदेवी मंदिर के कपाट श्रद्धालु के लिए अगस्त में खोल दिये गए थें, जो कोरोना वायरस के कारण करीब पांच महीने तक बंद था.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें