इसरो चीफ एस सोमनाथ कैंसर से जूझ रहे हैं. आदित्य L-1 के लॉन्च के दिन ही इसरो प्रमुख सोमनाथ को कैंसर होने की जानकारी मिली थी. मलयालम के एक मीडिया हाउस के साक्षात्कार में उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. सोमनाथ ने कहा कि यह खबर उनके और उनके परिवार वालों के लिए बड़े सदमे की तरह था. गौरतलब है कि चंद्रयान-3 मिशन लॉन्चिंग के दौरान भी उन्हे कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी थी. लेकिन उस समय असल बीमारी का खुलासा नहीं हो पाया था. इसकी जानकारी उन्हें आदित्य मिशन के दिन मिली. हालांकि उन्होंने इसे अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया.
स्कैन के बाद कैंसर की मिली जानकारी- इसरो प्रमुख
तारमक मीडिया हाउस (Tarmak Media House) को दिए इंटरव्यू में एस सोमनाथ ने कहा कि स्कैन होने के बाद उन्हें कैंसर का पता चला. मीडिया हाउस को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि जिस दिन आदित्य-एल1 लॉन्च किया गया था उसी दिन मुझे बीमारी की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने चेन्नई में स्कैन कराया. सोमनाथ ने बताया कि इसके 2 से तीन दिनों के भीतर किए गए परीक्षणों में इस बीमारी का पता चला था. उन्होंने कहा कि यह उनकी वंशानुगत बीमारी थी. बता दें. उन्हें पेट में कैंसर था.
इलाज से ठीक हूं- एस सोमनाथ
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि कैंसर की पुष्टि होने के बाद वो खुद और उनके परिवार वाले सदमे में आ गये थे. हालांकि कैंसर पता चलने के बाद उन्होंने सर्जरी कराई. इसी के बाद कीमोथेरेपी भी हुई. सोमनाथ ने कहा कि हालांकि अब ऐसा कुछ नहीं है. ट्रीटमेंट हुआ और वो ठीक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दवाइयां अभी चल रही हैं. जल्द रिकवरी हो रही है.
जंग लडूंगा और जीतूंगा- एस सोमनाथ
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस बीमारी के इलाज में काफी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि एक लंबी प्रक्रिया के तहत इसका इलाज होगा. इस बीच उन्होंने कहा कि वो हार नहीं मानेंगे और इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा वो अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन अब बिना किसी दर्ज के वो काम करने में सक्षम हो गये हां. उन्होंने कहा कि वो लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं और चेकअप करवा रहे हैं.
Also Read: Aam Aadmi Party: ‘आप’ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, 15 जून तक पार्टी दफ्तर खाली करने का मिला आदेश