10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्‍थान के रेगिस्तान में करिश्मा, धरती फाड़ कर निकलने लगा पानी और गैस

Jaisalmer : जैसलमेर में ट्यूवेल के लिए खुदाई के दौरान जमीन धंस गई. इसके बाद आसपास के इलाके को खाली कराया गया. जमीन से पानी निकलने लगा जिससे लोग हैरान हो गए. कुछ गैस जैसी चीज भी यहां से निकलने लगी.

Jaisalmer : जैसलमेर की एक घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को एक ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंस गई. बोरवेल मशीन गड्ढे में धंस गई और जमीन से पानी निकलने लगा. पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा जिससे लोग डर गए. यह देखकर ट्यूबवेल की खुदाई करने वाले जहां अचंभित रह गए, वहीं ग्रामीण दहशत में आ गये. पानी के दबाव के कारण वहां पर एक बड़ा गड्ढा बन गया. इसमें बोरवेल मशीन गिर गई.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन और भूजल विभाग को दी. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार को चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास विक्रम सिंह के खेत में हुई. यहां एक ट्यूबवेल की खुदाई चल रही थी. करीब 850 फुट खुदाई के बाद अचानक तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा. पानी की धारा जमीन से 4 फुट ऊपर तक उठने लगी. पानी के प्रेशर बहुत ही ज्यादा था. इस वजह से एक बड़ा गड्ढा बन गया.

मोहनगढ़ के उप तहसीलदार ललित चारण ने भी मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ओएनजीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां जांच की. बोरवेल से निकलने वाली गैस को सामान्य बताया गया है. गैस न तो जहरीली है और न ही ज्वलनशील है, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अब पानी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें