कश्मीर में पुलवामा जिले में तीनों आतंकी मार गिराये गये . पुलावामा के काकापोरा इलाके में एनकाउंटर चल रहा था जिसमें सुरक्षा बलों ने एक- एक कर तीनों आतंकी को मौत के घाट उतार दिया. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह ही सुरक्षाबलों ने तीन आंतकियों को एक घर में घेर रखा है.
Terrorists involved in yesterday’s attack on BJP leader, in which one policeman martyred, have been killed. Police’s weapon also recovered: IGP Kashmir Vijay Kumar
(File photo) pic.twitter.com/6ROyZ8QqKu
— ANI (@ANI) April 2, 2021
जम्मू कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि जो आतंकी भाजपा नेता के घर पर हमले में शामिल थे उन तीनों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है.
ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मारे गये वही आतंकी थे जिन्होंने भाजपा नेता अनवर अहमद के घर पर हमला किया था. इस हमले में वहां तैनात जवान की मौत हो गयी थी. हमले के वक्त आतंकियों ने बुर्का पहना था.
Also Read:
बगैर कार्ड के यूपीआई ऐप के जरिये एटीएम से निकाल सकेंगे पैसा, जानें क्या होगी पूरी प्रक्रिया
उन्हें गेट पर जब रोका गया तो उन्होंने महिला की आवाज में भाजपा नेता से मिलने की इच्छा जतायी. जैसे ही सुरक्षा कर्मियों ने दवाजा खोला तो आतंकियों ने रायफल निकाल कर हमला कर दिया.
Also Read: Kanpur News : पुलिस ने नहीं सुनी पिता की गुहार, घर वापस लौटा, तो बेटी को फंदे से लटकता पाया
इसी हमले में पुलिसकर्मी रमीज राजा जो सुरक्षा में लगे थे शहीद हो गये. जवानों ने जब आतंकियों को जवाब दिया तो आतंकी भाग निकले. जानकारी मिली की यह आतंकी लश्कर के थे और श्रीनगर में ही रहते थे. जब इस हमले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो इनकी पहचान की गयी. पुलिस ने इसके बाद तीन आंतकियों को घेर लिया और तीनों आतंकियों को मार गिराया