20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu And Kashmir: डोडा मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर, टेररिस्ट अटैक के बाद एक्शन में भारतीय जवान

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों हुए लगातार चार आतंकवादी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया. लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों ने उसका बदला लेना शुरू कर दिया है.

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी जिले में 11 और 12 जून को हुए दोहरे आतंकवादी हमले के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा था. इसी तलाशी अभियान के दौरान सुबह नौ बज कर 50 मिनट पर गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत गांव में आंतकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन एक ‘ढोक’ (मिट्टी के घर) में छिपे आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई. एक आतंकी ने बाहर आकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. तभी सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. उसके बाद दो और को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. चार आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

मुठभेड़ जारी

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है. निगरानी के लिए सेना का एक हेलीकॉप्टर भी इलाके में चक्कर लगाते नजर आया है.अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के चिंगस इलाके के पिंड गांव से एक चीनी हथगोला बरामद किया गया है.

11 जून को आतंकवादी हमले में 6 सुरक्षा कर्मी घायल हुए थे

चत्तरगल्ला में एक संयुक्त जांच चौकी पर 11 जून को आतंकियों के हमले में छह सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. दोहरे आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है. उन चार आतंकवादियों पर पांच-पांच लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया है जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे घुसपैठ के बाद जिले में सक्रिय हैं.

Also Read: NEET Paper Leak Case: CBI को मिली दो आरोपियों की रिमांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें