15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकवादी हमला, 5 जवान घायल

Jammu And Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया.

Terrorist Attack: एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 5 जवान घायल हो गए. हमले के बाद राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. घायल जवानों को आगे के इलाज के लिए हवाई मार्ग से कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है.

आतंकवादी हमले में कुछ जवान घायल

सुरक्षा बलों के अधिकारियों के अनुसार कुछ सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं. काफिले के वाहनों को शाहसितार के पास एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि सुरनकोट के सनाई गांव में गोलीबारी की सूचना के बाद सेना और पुलिस के जवानों को प्रभावित इलाके में भेजा गया है.

एयरफोर्स ने बताया सैन्य काफिले को सुरक्षित कर लिया गया

भारतीय वायु सेना ने एक बयान जारी किया बताया, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायु सेना के वाहन काफिले पर हमला किया गया. वर्तमान में स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम ने हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया

पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, जानकारी मिली है कि पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया है. इलाके को घेर लिया गया है. चुनाव के दौरान, यह स्वाभाविक है कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए लोग घुसपैठ करने और माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे. जो लोग इस हमले के पीछे हैं उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने और ऐसे हमलों को निष्प्रभावी करने की जरूरत है.

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये. बांदीपोरा पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई एक पोस्ट में बताया, भारतीय सेना-13 आरआर, बांदीपोरा पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तीसरी बटालियन द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान उत्तरी कश्मीर जिले के चंगाली जंगल अरगाम में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने बताया कि आतंकी ठिकाने से एके सीरीज की एक राइफल, चार मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें