Terror Attack In Jammu And Kashmir जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों को अपना निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने आज श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में पांच नागरिक घायल हुए है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, हमलावर आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका. हालांकि, निशाना चूक जाने से ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा. इस दौरान धमाका होने और इसकी जद में आने से कुछ स्थानीय नागरिक घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
Jammu and Kashmir | Five civilians were injured in grenade attack on security personnel at Hari Singh High Street in Srinagar today
— ANI (@ANI) August 10, 2021
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा के क्रालचक इलाके में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के घायल हुए एक जवान का उपचार चल रहा है. वहीं, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में लाल चौक पर आतंकियों ने 9 अगस्त को बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी पर फायरिंग कर दी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. कुलगाम के रेडवानी के निवासी डार भाजपा समर्थित सरपंच थे. उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे. डार इस समय अनंतनाग में किराये के मकान में रह रहे थे.