Jammu and Kashmir News जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के पंपोर इलाके के ख्रेव में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन अभी भी जारी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. बताया गया है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान मुजामिल अहमद राथर के रूप में हुई है और वह पुलवामा के चकुरा का निवासी है.
Jammu and Kashmir | Two Hizb-ul-Mujahideen terrorists neutralised by security forces in Khrew, Awantipora; Operation underway
— ANI (@ANI) August 20, 2021
Visuals deferred by unspecified time pic.twitter.com/cRnWTSQhEi
इससे पहले राजौरी जिले के थन्ना मंडी इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. हालांकि, इस दौरान भारतीय सेना के जेसीओ भी शहीद हो गए थे. राजौरी जिले के थन्ना मंडी इलाके में अगस्त महीने में हुई मुठभेड़ की दूसरी घटना है. इससे पहले 6 अगस्त को थन्ना मंडी क्षेत्र में छह अगस्त को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे.
Also Read: जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम को भक्तों ने 19 दिनों में भेजे 25 हजार ग्रीटिंग कार्ड और राखियां