22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 live: जम्मू-कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार? एग्जित पोल में त्रिशंकू नतीजे की उम्मीद

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 live: मंगलवार (8 अक्टूबर) जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना होगी. जम्मू कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार गठन का रास्ता साफ होगा.

लाइव अपडेट

873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

केंद्र शासित प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कल यानी मंगलवार को 873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. प्रदेश में 63.45 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला हैं जो जो विधानसभा सीट बडगाम और गंदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन भी हंदवाड़ा और कुपवाड़ा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा बटमालू से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना नौशेरा सीट से चुनाव लड़े हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है. साल 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ है. 10 साल बाद घाटी में हुआ चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ है. कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र की 90 सीटों में से पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ.

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 live: मंगलवार है फैसले का दिन

मंगलवार (8 अक्टूबर) जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना होगी. जम्मू कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार गठन का रास्ता साफ होगा. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सबसे खास मुकाबला कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हैं. यह चुनाव पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के पांच साल बाद हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें