15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आतंकी कनेक्शन’ पर BJP ने दी सफाई, कहा- पत्रकार बनकर आये थे कार्यालय, बड़े लिंक का हो सकता है खुलासा

Jammu Kashmir News: तालिब हुसैन शाह जो लश्कर का आतंकी है और उसका साथी फैजल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में भाजपा के कार्यालय में आते थे. यह लोग जम्मू-कश्मीर में भाजपा के ऑफिस में प्रेस वार्ता और भाजपा की राजनीतिक रैली एक पत्रकार के नाते कवर करने आते थे.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों ग्रामीणों ने दो आतंकवादियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए थे. पकड़े गए दोनों आतंकी लश्कर से जुड़े थे. दोनों के नाम तालिब हुसैन और अहमद डार है. इनमें से तालिब हुसैन पर आरोप है कि वो बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के आईटी सेल का प्रमुख रह चुका है. हालांकि जम्मू कश्मीर बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि बतौर पत्रकार दोनों बीजेपी के दफ्तर आते रहते थे.

पत्रकार बनकर आए थे बीजेपी कार्यालय- रैना: जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इस बारे में कहा है कि, तालिब हुसैन शाह जो लश्कर का आतंकी है और उसका साथी फैजल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में भाजपा के कार्यालय में आते थे. यह लोग जम्मू-कश्मीर में भाजपा के ऑफिस में प्रेस वार्ता और भाजपा की राजनीतिक रैली एक पत्रकार के नाते कवर करने आते थे.

लस्कर को दी बीजेपी कार्यालय की तस्वीर: जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने यह भी कहा है कि, ऐसा प्रतीत होता है कि तालिब हुसैन शाह ने जम्मू-कश्मीर में स्थित त्रिकुटा नगर में भाजपा के दफ्तर की रेकी की. इन्होंने यह सारे फोटो और वीडियो पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में लश्कर के सरगना को भेजे. यह बहुत ही गंभीर मामला है. सुरक्षा एजेंसियां ​​जांच कर रही हैं, कुछ बड़े लिंक का खुलासा हो सकता है.

ग्रामीणों ने दोनों आतंकियों को पकड़ा था: गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के राजौरी में ग्रामीणों ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को धर दबोचा था. ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस दोनों आतंकवादियों को काबू कर पुलिस को सौंप दिया था. वहीं, पकड़े गए आतंकियों को लेकर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों में से एक राजौरी में हाल में हुए आईईडी विस्फोट मामले का षड्यंत्रकर्ता था. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले थे.

Also Read: Mehbooba Mufti News: भाजपा और मीडिया पर क्यों बरसीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें