24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir Election: 9 सीटों के लिए कांग्रेस ने की उम्मीदवारों की घोषणा, क्या NC के साथ से ‘हाथ’ को होगा फायदा

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने 9 उम्मीदवारों के साथ पहली लिस्ट जारी की है. यह चुनाव कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस  के साथ गठबंधन के तहत लड़ रही है.

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया है. डोरू, बनिहाल, त्राल,  देवसर , अनंतनाग, इंदरवाल, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया है.

सीट                  उम्मीदवार
डोरू     – गुलाम अहमद मीर
बनिहाल- विकार रसूल वानी
त्राल-   सुरिंदर सिंह चन्नी
देवसर- अमानुल्लाह मंटू
अनंतनाग- पीरजादा मोहम्मद सईद
इंदरवाल- शेख जफरुल्लाह
भद्रवाह- नदीम शरीफ
डोडा –          शेख रियाज
डोडा पश्चिम-     प्रदीप कुमार भगत

कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस  के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सहमति बन गई है. नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का समझौता बीजेपी से एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी सरकार बनाने के उद्देश्य से किया गया है जो लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगी.


जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस 51 और 32 सीटों पर सहमति बनी है. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन में घटकों को एक-दूसरे को समायोजित करना होता है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गठबंधन में कई चीजें सहन करनी पड़ती हैं. कुछ सीटें पाने के लिए कुछ सीटें छोड़ना पड़ता हैं.

तीन चरणों में होगा जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव
बता दें, जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव तीन चरणों में हो रहा है. पहला चरण 18 सितंबर को होगा. उसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होगा. जबकि एक अक्टूबर को तीसरे चरण का चुनाव होगा. मतगणना चार अक्टूबर को होगी. उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई खास चर्चा

रणक्षेत्र बना हावड़ा ब्रिज और संतरागाछी, बैरिकेड तोड़ी गई, आंसू गैस के गोले दागे- देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें