Pampore Encounter/Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठेभड़ जारी है. यहां से एक आतंकी के मारे जाने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को घेर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फंस गया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. आपको बता दें कि खांडे उन आतंकवादियों में शामिल है, जिन्हें इस साल अगस्त में पुलिस द्वारा एक हिटलिस्ट जारी किए जाने के बाद से सुरक्षा बल निशाना बना रहे हैं.
मुठभेड़ के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि खांडे इस साल की शुरुआत में श्रीनगर जिले के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में कथित रूप से शामिल था. उन्होंने ट्विटर वॉल पर लिखा कि श्रीनगर के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या और आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों में शामिल शीर्ष 10 आतंकवादियों में शामिल लश्कर का कमांडर उमर मुस्ताक खांडे पंपोर में फंसा है.
LeT commander amongst #top 10 #terrorists namely Umar Mustaq Khandey who was involved in #killing of two police personnel at Baghat #Srinagar & other terror crimes trapped in Pampore #Encounter: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/sM5w69fifc
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 15, 2021
Posted By : Amitabh Kumar