जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के बाद ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार लश्कर के एक स्थानीय आतंकी उजैर खान को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. उसपर दस लाख का इनाम है. दो विदेशी आतंकी को भी घेर लिया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उसने अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर’ लिया है. आपको बता दें कि अनंतनाग में एक दिन पहले मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे. कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट, जिन्होंने इस अभियान के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी, उनकी अटल वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को खोज रही है.
#WATCH | J&K | Visuals from the Kokernag area of Anantnag where an encounter broke out between security forces and terrorists, yesterday.
(Visuals deferred by unspecified time)
Colonel Manpreet Singh, Major Ashish Dhonak & DSP Humayun Bhat lost their lives during this ongoing… pic.twitter.com/oapoH7bUlQ
— ANI (@ANI) September 14, 2023
गौर हो कि अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले क्षेत्र में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे.
जिस सयम PM के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए… आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? क्या आपको यह सब देखकर दुख नहीं होता? आपकी तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत pic.twitter.com/UcVUs7FGyn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
संजय राउत का पीएम मोदी पर हमला
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस सयम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए. आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? क्या आपको यह सब देखकर दुख नहीं होता? आपकी तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है.
मणिपुर में आग लगी है, श्रीनगर में सेना के अफसर वीर गति को प्राप्त हुए और भाजपा कार्यलाय में उत्सव मनाया जा रहा है। सरकार इस तरह से चलती है? देश के प्रधानमंत्री, मुखिया की कोई जिम्मेदारी नहीं कि देश के कौने में आग लगी है। उनको कोई चिंता नहीं कि सेना के लोग मारे जा रहे हैं। फूल… pic.twitter.com/UrUSCxVQMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
शिवानंद तिवारी ने क्या कहा
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मणिपुर में आग लगी है, श्रीनगर में सेना के अफसर वीर गति को प्राप्त हुए और बीजेपी कार्यलाय में उत्सव मनाया जा रहा है. सरकार इस तरह से चलती है? देश के प्रधानमंत्री, मुखिया की कोई जिम्मेदारी नहीं कि देश के कौने में आग लगी है. उनको कोई चिंता नहीं कि सेना के लोग मारे जा रहे हैं. फूल बरसाओ और भगवान का दर्ज़ा दो.
#WATCH जम्मू (जम्मू-कश्मीर): कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की मृत्यु पर जम्मू में डोगरा फ्रंट ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए। pic.twitter.com/3HdIzs75Zz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बुधवार को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की मौत पर जम्मू में डोगरा फ्रंट ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए.
#WATCH जम्मू: कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की मृत्यु पर जम्मू में BJYM कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। pic.twitter.com/llDZnlpeMl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
बुधवार को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की मृत्यु पर जम्मू में BJYM कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए.
तीन जवान शहीद
गौर हो कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के ऊंचाई वाले क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक शहीद हो गए. मुठभेड़ के बाद अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान इन अधिकारियों की मृत्यु हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि दो महीने की बेटी के पिता एवं जम्मू कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक (IG) गुलाम हसन भट के बेटे भट की अधिक रक्तस्राव होने के कारण मौत हो गई. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पुलिस और सेना के बहादुर अधिकारियों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक मैसेज में कहा कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ