Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुईं दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल पांच आतंकवादी मार गिराए गए. मारे गए आतंकवादियों में द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कमांडर अफाक सिकंदर भी शामिल है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर जिले के पोम्बे और गोपालपुरा इलाकों में ये मुठभेड़ हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. हालांकि, आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के दल पर गोलीबारी किये जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.
The two terrorists killed by security forces in an encounter in Gopalpora, Kulgam, J&K today have been identified as Afaq Sikander Lone & Irfan Musthaq Lone, both belonging to Lashkar-e-Taiba's offshoot The Resistance Front (TRF): MHA sources
— ANI (@ANI) November 17, 2021
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गए दो आतंकवादियों में से एक प्रतिबंधित संगठन टीआरएफ का कमांडर था. आईजीपी ने ट्वीट किया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ का कमांडर अफाक सिकंदर मुठभेड़ में मारा गया. अधिकारी ने कहा कि जिले के पोम्बे इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे इसका पता लगाया जा रहा है.