20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, दो लोगों की हुई थी मौत

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हाल में ग्रेनेड से किए गए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है. इस मामले में आज दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हाल में ग्रेनेड से किए गए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है. इस मामले में आज दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. श्रीनगर, एसपी साउथ लक्ष्य शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि 6 मार्च को अमीरकदल ब्रिज के पास ग्रेनेड हमले की सूचना मिली थी. इसको लेकर मामला दर्ज किया गया था. इस हमले में 38 लोग घायल हुए. जिनमें 36 नागरिक भी शामिल हैं. बाद में दो घायल नागरिकों ने मौत हो गई. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और आज इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए है.

हरि सिंह हाई स्ट्रीट में रविवार को आंतकवादियों ने ग्रेनेड से किया था हमला

वहीं, इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि श्रीनगर में हाल में ग्रेनेड से किए गए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और मामले को जल्द हल कर दिया जाएगा. श्रीनगर के अमीरकदल के पास भीड़-भाड़ वाली हरि सिंह हाई स्ट्रीट में रविवार को आंतकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. जिसमें 19 वर्षीय युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग जख्मी हो गए थे.


आतंकवाद के उभर रहे किसी भी मॉड्यूल का किया जाएगा खात्मा: दिलबाग सिंह

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कठुआ में एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा कि अमन के दुश्मनों ने इस तरह का कायराना कृत्य किया है. हमने अतीत में भी उनके खिलाफ कामयाबी हासिल की है और आम लोगों की हत्या करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए दुश्मन ताकतों द्वारा बनाए गए सभी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के उभर रहे किसी भी मॉड्यूल का खात्मा किया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान से लगती सरहद पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत कर दिया गया है ताकि भारत में मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सके जो ड्रोन का इस्तेमाल करके गिराई जा रही हैं.

Also Read: पंजाब के एग्जिट पोल पर बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, AAP जहां नहीं थी, वहां कैसे मिलेगा वोट?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें