Jammu Kashmir: राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है. यहां सेना और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी में एक आतंकी ढेर हो गया है. बता दें इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी जिसके बाद उन्हें खोज निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इससे पहले भी बीएसएफ के जवानों ने साम्बा सेक्टर में बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने राजौरी के दस्सल में आम जनता और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. जंगल के अंदरूनी इलाके में भी पुलिस द्वारा लागतार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अभी भी जंगल के अंदर एक से दो आतंकी छिपे हुए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
#WATCH | J&K | One terrorist killed in an encounter with security forces in Rajouri's Dassal forest area. A search operation is underway.
Security checks are being done.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IzfXtJ2xzw
— ANI (@ANI) June 2, 2023
पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे घुसपैठ को देखते हुए इलाके में लगातार निगरानी रखी जा रही है. यहां कल आधी रात के समय इंटरनेशनल बॉर्डर को पार करने की कोशिश करते एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है. घुसपैठिये को मार गिराने के बाद बीएसएफ अधिकारीयों ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया लेकिन उन्होंने शव को वापस लेने से इंकार कर दिया. जानकारी के लिए बता दें बीते 15 दिनों के दौरान सुरक्षाबलों ने यहां दो घुसपैठियों को मार गिराया है.
जम्मू में ड्रग्स की तस्करी के एक अंतर-राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 22 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने बताया कि गिरोह के पंजाब के दो सदस्यों को आईटीआई सुंदरबनी के समीप गिरफ्तार किया गया. राजौरी के सीनियर पुलिस अफसर अमृतपाल सिंह ने कहा- बुधवार देर शाम को दो संदिग्धों के एक वाहन से राजौरी से जम्मू की ओर जाने के बारे में सटीक खुफिया सूचना मिली. सिंह ने कहा- खुफिया सूचना के आधार पर जिले में पुलिस दलों को चौकन्ना किया गया और उन्हें पकड़ने के लिए नाकाबंदी मजबूत की गयी. (भाषा इनपुट के साथ)