17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Terrorist Attack: लापरवाही की वजह से हुआ श्रीनगर में आतंकी हमला! बस नहीं थी बुलेटप्रूफ और…

Srinagar Terrorist Attack : आतंकी हमले को काफी गंभीर बताया जा रहा है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो जिस बस में तीन तरफ से हमला किया गया वह बुलेटप्रूफ नहीं थी.

Srinagar Terrorist Attack : श्रीनगर में सोमवार की शाम सुरक्षाबलों के बस पर हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये हैं जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं. घटना के बाद गृह मंत्रालय लगातार जम्मू-कश्मीर प्रशासन से संपर्क में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने भी हमले की कड़ी निंदा की.

इस आतंकी हमले को काफी गंभीर बताया जा रहा है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो जिस बस में तीन तरफ से हमला किया गया वह बुलेटप्रूफ नहीं थी. बताया जा रहा है कि बस में बैठे सुरक्षाकर्मियों के पास पूरी तरह से हथियार भी नहीं थे. बहुत कम पुलिसवाले इसमें ऐसे थे जिनके पास उस वक्‍त हथियार थे. घटना की सभी एंगल से जांच जारी है. यहां चर्चा कर दें कि आतंकियों ने बस को रोकने के लिए पहले टायर पर फायरिंग की. इसके बाद बस पर तीन ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.

दो जवान शहीद

आतंकी हमले के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम पंथा चौक क्षेत्र के जेवान में 25 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर आतंवादियों ने गोलीबारी की. हमले में जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया और इनमें से दो की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में सशस्त्र पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक भी शामिल है.

किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में दो से तीन आतंकवादी शामिल थे और अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए. आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Also Read: Today NewsWrap: पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें, जासूसी कांड में चर्चित ‘पेगासस’ को बंद करेगी स्पाइवेयर फर्म NSO
पीएम मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त कीं

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के संबंध में ब्योरा मांगा है. उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट कीं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें