20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ हमला में शामिल दो आतंकवादियों का स्केच जारी, 20 लाख रुपये इनाम की घोषणा

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के काफिले पर हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है. इस बीच दो आतंकवादियों का स्केच जारी किया गया और इनाम की घोषणा की गई है. आतंकवादियों ने 4 मई को हमला किया था.

Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश के लिए भारतीय सेना लगातार तलाशी अभियान चला रही है. सेना ने दो आतंकवादियों का स्केच सोमवार को जारी किया और जानकारी देने वालों को 20 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है.

हमले के बाद फरार हो गए थे आतंकी

भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला करने के बाद आतंकवादी घने जंगल वाले इलाके में फरार हो गए थे. जांच के सिलसिले में 18 से 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि सेना के पैरा कमांडो की अलग-अलग टीम को भी तलाशी अभियान में लगाया गया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है.

https://twitter.com/DDNewslive/status/1787405283758596353

बड़े धमाके की तैयारी में थे आतंकवादी

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने अधिकाधिक लोगों को हताहत करने के लिए एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिका में निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का भी इस्तेमाल किया.

पुलिस महानिदेशक ने किया हमला स्थल का दौरा

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन और सेना तथा खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरनकोट क्षेत्र में हमला स्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि सेना ने एक हेलीकॉप्टर के जरिये हवाई निगरानी भी की. अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों का सफाया करने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना व पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि हमले के बाद हमलावर जंगल में भाग गए.

आतंकी हमले में एक जवान शहीद, चार घायल

शाहसितार के पास शनिवार शाम हुए हमले में वायुसेना के पांच कर्मी घायल हो गए और उनमें से एक ने बाद में एक सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया. वायुसेना ने शहीद नायक की पहचान कॉरपोरल विक्की पहाड़े के रूप में की है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वायुसेना ने कहा, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी और भारतीय वायुसेना के सभी कर्मी वीर कॉरपोरल विक्की पहाड़े को नमन करते हैं, जिन्होंने पुंछ सेक्टर में राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया. शोक संतप्त परिवार के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं.

इस साल जम्मू क्षेत्र में पहली बड़ी आतंकवादी घटना

अधिकारियों ने कहा कि हमले के संबंध में पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह इस साल जम्मू क्षेत्र में पहली बड़ी आतंकवादी घटना है. सीमावर्ती पुंछ जिले के साथ-साथ निकटवर्ती राजौरी में पिछले दो वर्ष में बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं. वर्ष 2003 और 2021 के बीच यह क्षेत्र शांतिपूर्ण रहा था.

Also Read: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस व उनके नौकर के ठिकानों पर ईडी की रेड, 20 करोड़ से अधिक कैश बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें