17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या

Jammu Kashmir Target Killing: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Jammu Kashmir Target Killing: जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर कश्मीरी पंडितों पर हमले की सूचना मिल रही है. शोपियां जिले में शनिवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की निर्मम हत्या कर दी है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर के इलाके में चौधरी गुंड के समीप आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

कश्मीरी पंडित पर हुए हमले की भाजपा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने निंदा की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जम्मू-कश्मीर में इन दिनों सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से आतंकी बौखला गए हैं और कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों के हमले तेज

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से कश्मीरी पंडितों पर हमले तेज हो गए हैं. वहीं, इस साल जून-जुलाई में कई कश्मीरी पंडितों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि आतंकियों ने बीते महिने कश्मीर के तहसील कार्यालय में घुसकर एक सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी थी. इसके अलावा आतंकियों ने कुलगाम में एक महिला शिक्षिका को निशाना बनाते हुए स्कूल के अंदर ही गोली मार दी थी.

Also Read: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने करवायी DG HK Lohia की हत्या ? गला रेता हुआ था, कमरे से निकल रही थी आग
अबतक 100 से अधिक आतंकियों का सफाया 

जम्मू कश्मीर में साल 2022 में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चलाया गया. इस अभियान में सुरक्षा बलों ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया. वहीं, कई आतंकियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें