जेपी नड्डा ने भोपाल में बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय के लिए भूमिपूजन समारोह के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘आज कांग्रेस के लोग सत्याग्रह कर रहे हैं. सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने किया था, भारत के सम्मान के लिए, भारत की अस्मिता के लिए, भारत में भारतीयता का राज हो इसके लिए, आप किस बात का सत्याग्रह कर रहे हो, जाति सूचक गाली देते हो कोर्ट कहता है माफी मांगो आपका अहंकार है, आप माफी नहीं मांगते हो रस्सी जल गई बल नहीं गया, अहंकार नहीं गया. कहते हैं मैं किसी से नहीं डरता, अरे भाई संविधान और कानून से तो डरो, लेकिन नहीं। सत्याग्रह करने चले. देश इनको कभी माफ नहीं करेगा.’
#WATCH | MP: Congress is doing 'Satyagrah'. They give casteist slurs saying 'Chor'. Court asked you (Rahul Gandhi) to apologise but there's so much arrogance you don't apologise, membership goes, you're sentenced (to jail) but 'Rassi Jal Gayi, Bal Nahi Gaya': BJP chief JP Nadda pic.twitter.com/UPj2xhfk82
— ANI (@ANI) March 26, 2023
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार और शिवराज सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये बातें वो जनता के बीच जाकर बताएं. आप तर्कों और मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जाएं. ये गला खराब करने का नहीं, विरोधियों की हालत खराब करने का समय है.
नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को अहंकार में डूबा बताया, उन्होंने कहा कि ‘इनके नेता अति पिछड़ों को जाति सूचक गाली देते हैं और फिर माफी भी नहीं मांगते. इनके लिए अहंकार बड़ा हो गया और समझदारी छोटी. उन्होंने कांग्रेस का मतलब करप्शन, कमीशन, डिवीजन, भाई-भजीतावाद, परिवारवाद बताया. जबकि भाजपा का मतलब मिशन, समाज सेवा, महिला और समाज का सशक्तिकरण तथा रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति है, जो कहा वो किया, जो कहेंगे वो करके दिखाएंगे.