नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद ज्योतिरादित्य और उनकी मां को दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. बाद में उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ दिनों से बीमार थे और उनमें कोरोना के लक्षण भी दिखायी दे रहे थे, जबकी उनकी मां में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया था.आज दोनों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अब दोनों का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के लक्षण दिखने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल खुद को कोरेंटीन कर लिया और आज उनका टेस्ट हुआ है.
केजरीवाल द्वारा खुद को आइसोलेट किये जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
दिल्ली में कोरोना के तीसरे स्टेज का खतरा नहीं है. उक्त बातें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कही. बता दें कि इस फेज में संक्रमण के सोर्स का पता नहीं चल पाता है, जिसके कारण इसे रोकना मुश्किल हो जाता है. भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज रोकने के लिए ही सरकार ने लॉकडाउन करने का फैसला किया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक बड़े एक्सपर्ट ने कहा है कि भारत में अभी कोरोना का विस्फोट नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा होने का खतरा बरकरार है. मार्च में लागू किए लॉकडाउन को खत्म किया जा रहा है और ऐसे में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है. डब्लूएचओ के हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर माइकल रेयान ने पिछले शुक्रवार को कहा कि इस समय भारत में डबलिंग रेट करीब 3 सप्ताह है.
Posted By : shaurya Punj