21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा, शिवराज सहित कई नेता रहे मौजूद

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक ही जमीन को कई बार बेचने का आरोप है. साथ ही सरकारी जमीन को भी बेचने का आरोप है.

भोपालः हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होकर हलचल मचाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना पर्चा भरा. सिंधिया के अलावा भाजपा के दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी ने भी अपना पर्चा भरा. गुरुवार को ज्योतिरादित्य भोपाल पहुंचे थे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया था. बता दें कि सिंधिया के भाजपा ज्वाइन करने के कुछ देर बाद ही पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया था. इधर, कांग्रेस महासचिव राजीव सातव, शिवसेना की उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी और राकांपा की मंत्री फौजिया खान ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की राज्यसभा सीटों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भाजपा नेता उदयनराजे भोसले 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिये पहले ही नामांकन पत्र दाखिल करा चुके हैं.

इधर, कथित जमीन घोटाले मामले में उनके खिलाफआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने फिर से जांच शुरू कर दी है. इससे पहले इस मामले की जांच 2014 में हुई थी. ये मामला 10 हजार करोड़ की जमीन के घोटाले का है. ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक ही जमीन को कई बार बेचने का आरोप है. साथ ही सरकारी जमीन को भी बेचने का आरोप है.

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार गुरुवार को भोपाल पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने दिनभर के कार्यक्रम के बाद रात में प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर भोजन किया. वहां नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, यशोधरा राजे सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा सहित कई नेता मौजूद थे.

इससे पहले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने भाजपा मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज की प्रशंसा में जमकर कसीदे पढ़े थे. इस मौके पर सिंधिया ने चौहान की तारिफ भी की. उन्होंने शिवराज को कभी नहीं थकने वाला सीएम बताया. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते-साधते ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना विभीषण से कर डाली.

राज्यसभा नामांकन का आज अंतिम दिन

देश के 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की मियाद आज खत्म हो जाएगी और चुनाव 26 मार्च को होगा. राज्यसभा की जो 55 सीटें खाली हुई हैं, उनमें बीजेपी के पास 15, कांग्रेस के पास 13, एआईएडीएमके के पास 4, जेडीयू के पास 3 जबकि बीजेडी के पास 2 सीटें थीं. शेष सीटें अन्य दलों के पास थीं. इस बार के राज्यसभा चुनाव की सुर्खियां मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बटोंरी जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें