Kal ka Mausam : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है. ओडिशा में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा. ये आज पुरी के पास ओडिशा के तटीय क्षेत्र को पार कर सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. आईएमडी ने कहा कि इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा पुरी के पास ओडिशा के तटीय क्षेत्र को पार करने की काफी संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन इसके ओडिशा और छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की काफी संभावना है. विभाग ने ओडिशा के पांच जिलों पुरी, जगतसिंहपुर, खुर्दा, कटक और ढेंकनाल में ‘रेड अलर्ट’ भी जारी किया है. पुरी, जगतसिंहपुर, खुर्दा, कटक और ढेंकनाल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने की आशंका है.
दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. मंगलवार को भी यहां बारिश देखने को मिलेगी. 10 सितंबर को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. राजधानी में 14 सितंबर तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
बिहार में मौसम ले सकता है करवट
बिहार में अगले 24 घंटे बारिश का सिस्टम एक्टिव होने की संभावना कम नजर आ रही है. मंगलवार से मौसम का मिजाज कुछ बदल सकता है. लौटते मानूसन के कारण 10 और 11 सितंबर को बूंदाबांदी या हल्की बारिश मुजफ्फरपुर में होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार खगड़िया जिले में 10 से 11 सितंबर तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बन रही है.
Read Also : Weather Forecast: लो प्रेशर डिप्रेशन में बदला, इन राज्यों में होगी अत्यधिक भारी बारिश, IMD अलर्ट
यूपी में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक्टिव हुआ है जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 10 सितंबर से बारिश का दायरा बढ़ने की संभावना व्यक्त की है. पूरे प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. ऐसे में तापमान में हल्की-हल्की गिरावट आने से लोगों को उमस से राहत मिली है.
झारखंड में भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी के आसपास बना निम्न दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन में तब्दील होकर आंध्रप्रदेश के कलिंगपटनम, ओडिशा के गोपालपुर और पारादीप एवं पश्चिम बंगाल के दीघा होते हुए यह झारखंड की ओर बढ़ रहा है. अगले 2 दिन में यह झारखंड पहुंच जाएगा जिसके असर से बारिश होगी. कई जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में भी होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटे को दौरान, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंतरिक कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.