Kal Ka Mausam : दिल्ली में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. इसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम में सामान्य है. मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. 12 जनवरी को भी दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.
दिल्ली को मौसम कैसा रहेगा?
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से राजस्थान में बारिश
एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से राजस्थान में मौसम अचानक बदल गया है. कई जगह बारिश व वज्रपात के बीच कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से शनिवार को राज्य में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वहीं 12 जनवरी से फिर से एक बार मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है.
बिहार में बारिश के आसार
बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेता नजर आएगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर यहां देखने को मिलेगा. इसके असर से अब ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. बिहार में मकर संक्रांति तक ठंड में थोड़ी नरमी देखी जाएगी. अगले तीन दिनों तक ठंड में थोड़ी कमी रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 12 जनवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
उत्तर भारत का कैसा रहेगा मौसम?
झारखंड को ठंड से कब मिलेगा राहत ?
झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें अगले 24 घंटे दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगले 3-4 दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. शाम के वक्त शीतलहर जारी रहेगी.
यूपी में बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में 11 और 12 जनवरी को बारिश की संभावना है. प्रदेश में हल्की बारिश होगी.