21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kallakuruchi Hooch Tragedy: शराब पीड़ितों से मिले कमल हासन, मौतों पर जताई चिंता, सरकार से की यह अपील

Kallakuruchi Hooch Tragedy: मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन ने आज यानी रविवार को कल्लकुरिची अवैध शराब त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के अत्यधिक शराब पीने पर चिंता जाहिर की.

Kallakurichi Hooch tragedy: जाने माने अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने रविवार को कल्लाकुरिची हूच त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात की. शराब से हुई मौतों पर उन्होंने दुख जाहिर किया. इसके अलावा उन्होंने सरकार को पीड़ितों के लिए मनोचिकित्स्कीय परामर्श की सुविधा मुहैया कराने की भी अपील की है. अभी तक कल्लाकुरुचि शराब त्रासदी में कुल 56 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

MNM पार्टी के सुप्रीम कमल हासन ने कहा कि पीड़ितों को समझना होगा कि उन्होंने अपनी सीमा लांघ दी है और वे शराब को लेकर लापरवाह हो गए थे. हासन ने कहा कि उन्हें सावधान रहना होगा और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. मीडिया से बातचीत में कमल हासन ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो मनोरोग केंद्र बनाएं ताकि पीड़ितों को जरुरी परामर्श मिल सके. उन्होंने कहा की अगर शराब पीना ही है तो कभी-कभार ही पिएं. लोगों को यह समझना चाहिए कि किसी भी रूप में सीमा से ज़्यादा शराब पीना बुरा है.

यह भी पढें: Amit Shah Review Meeting: बाढ़ से न बिगड़े हालात, अमित शाह…

भाजपा ने कांग्रेस और इंडिया गढ़बंधन पर बोला हमला

इधर, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया है. मीडिया से बात करते हुए पात्रा ने यह कहा कि 56 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है. उनमें से कईयों की हालत अभी भी गंभीर है. पात्रा ने कहा इतने गंभीर मुद्दे पर भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की चुप्पी नहीं टूटी है. उन्होंने कहा कि अगर इस देश में 32 से ज्यादा दलितों की मृत्यु हो जाती है तो मैं इसे हत्या कहूंगा, ये मृत्यु नहीं है.

Kallakuruchi Hooch Tragedy: अभी क्या हैं हालत?

गौरतलब है कि कल्लकुरिची अवैध शराब त्रासदी में अभी तक तमिलनाडु के चार अस्पतालों में कुल 216 मरीज भर्ती हैं और सबसे ज्यादा मौतें कल्लकुरिची मेडिकल कॉलेज में हुईं हैं, जहां मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. तमिलनाडु राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस बी गोकुलदास के नेतृत्व में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की और इलाज करा रहे व्यक्तियों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें