Kangana Ranaut: किसान आंदोलन के संदर्भ में बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान से पार्टी ने खुद को अलग कर लिया. बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से बयान जारी किया गया और कहा गया कि कंगना द्वारा दिया गया बयान पार्टी की राय नहीं है. भाजपा कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान से असहमत है. पार्टी की ओर से कंगना रनौत को पार्टी नीतिगत मुद्दे पर बयान देने की न तो अनुमति है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं. बीजेपी ने कहा, कंगना रनौत को निर्देश दिया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें. पार्टी की ओर से कहा गया, बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है.
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर क्या दिया था बयान
मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर एक साक्षात्कार में कहा था कि बांग्लादेश जैसी अराजकता भारत में भी हो सकती थी, जैसा कि किसान आंदोलन के नाम पर हुआ. बाहरी ताकतें अंदरूनी लोगों की मदद से हमें नष्ट करने की योजना बना रही हैं. अगर हमारे नेतृत्व की दूरदर्शिता नहीं होती तो वे सफल हो जाते. उन्होंने आगे कहा था, यहां पर जो किसान आंदोलन हुए वहां पर लाशें लटकी थीं. वहां पर दुष्कर्म हो रहे थे. किसानों के हितकारी बिल जो वापस लिए गए, तो पूरा देश चौंक गया. वो किसान आज भी वहां मौजूद हैं. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि बिल वापस ले लिया जाएगा. वहां पर तो बड़ी प्लानिंग हो रही थी, जैसा बांग्लादेश में हुआ. उन्होंने कहा, चीन-अमेरिका जैसी विदेशी ताकतें यहां काम कर रही हैं. कंगना ने कहा, अगर हमारी मजबूत सरकार नहीं होती तो पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता.
कंगना पर कांग्रेस ने बोला हमला
भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, बीजेपी को शायद यह बात तब समझ में नहीं आई जब उन्होंने कंगना जी को टिकट दिया. लेकिन देखिए कि भविष्य में इससे उनका सिरदर्द कैसे बढ़ता है. उन्हें बेकार की बयानबाजी करने की आदत है और इस तरह का असंवेदनशील बयान, खासकर हमारे देश के किसान जो सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे थे, उसके लिए इतनी असंवेदनशीलता से लेना और इतनी ढीली बात करना शर्मनाक है.