13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए’, पीएम मोदी के जन्मदिन पर कपिल सिब्बल का कटाक्ष

आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजिए... सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता. जानें पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या बोले राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का लगभग 70 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जनवरी 2024 के पहले हफ्ते तक दूसरे तल का निर्माण कार्य संपन्न हो जायेगा. इस बीच राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए, राम तो वही है जो राम के रास्ते पर चले. यह कहने से कि आप सनातन धर्म के ख़िलाफ हैं इससे भी आप सनातनी नहीं बन जाते हैं.

उन्होंने कहा कि आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजिए… सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता. ये खुद ही सनातन नहीं है और जो खुद सनातनी नहीं है वे सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा? असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे… सनातन धर्म के लोग इमारतें नहीं गिराते हैं…

सनातनी बनें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर सुझाव देते हुए सिब्बल ने कहा कि मेरा यही संदेश है कि सनातनी बनें. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को यानी आज जन्मदिन है. पीएम मोदी 73 साल के हो गये हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी की ओर से देशभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

मुझे नहीं मालूम कि क्या पेश होगा: कपिल सिब्बल

संसद के विशेष सत्र को लेकर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि संसद में क्या होने वाला है हम यह तभी कह पाएंगे जब कोई प्रस्ताव पेश हो. मुझे नहीं मालूम कि क्या पेश होगा. इससे पहले जब भी विशेष सत्र का आयोजन हुआ है उसमें हमें एजेंडे पहले ही बता दिए जाते थे. यहां चर्चा कर दें कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया है. इस दौरान संविधान सभा से लेकर आज तक, संसद की 75 वर्षों की यात्रा और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगा. विशेष सत्र में चार विधेयक भी सूचीबद्ध हैं. कार्यक्रम के अनुसार यह सत्र 18 सितंबर को पुराने भवन में शुरू होगा और गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को नये संसद भवन में स्थानांतरित हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें