21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka: जगदीश शेट्टार ने बीजेपी को दी चेतावनी, कहा- 20-25 सीटों पर पड़ेगा मुझे टिकट न देने का असर

शेट्टार ने पत्रकारों से कहा कि वह टिकट दिए जाने पर पार्टी के निर्णय की प्रतीक्षा करेंगे और उसके बाद अगले कदम पर निर्णय लेंगे. हुब्बाली-धारवाड नगर निगम के 16 पार्षदों द्वारा इस्तीफे की पेशकश किए जाने पर वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके द्वारा स्नेह प्रदर्शित करने के लिए वह उनके आभारी हैं.

Karnataka Elections: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बागी तेवर अपनाते हुए कहा कि उन्हें टिकट न दिए जाने का असर राज्य में कम से कम 20 से 25 सीटों पर पड़ेगा. इस बीच, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज यहां उनसे मुलाकात कर आश्वासन दिया कि पार्टी उनकी उम्मीदवारी पर उचित फैसला लेगी. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलाकमान ने उनसे हुब्बाली-धारवाड मध्य सीट से विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कहा है. वह इस सीट से मौजूदा विधायक है. भाजपा ने अभी तक हुब्बाली-धारवाड मध्य समेत कर्नाटक की 12 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है.

टिकट दिए जाने पर पार्टी के निर्णय की करेंगे प्रतीक्षा

भाजपा के वरिष्ठ नेता शेट्टार ने कल रात पत्रकारों से कहा कि वह रविवार तक टिकट दिए जाने पर पार्टी के निर्णय की प्रतीक्षा करेंगे और उसके बाद अगले कदम पर निर्णय लेंगे. हुब्बाली-धारवाड नगर निगम के 16 पार्षदों द्वारा इस्तीफे की पेशकश किए जाने पर वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनके द्वारा स्नेह प्रदर्शित करने के लिए वह उनके आभारी हैं. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए शेट्टार ने कहा कि उन्होंने अपनी उम्मीदें नहीं खोई है और वह शाम तक प्रतीक्षा करेंगे. कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- उन्होंने (पार्षदों) अपनी अप्रसन्नता जताई है. वे आहत हैं. उनकी भावनाएं आहत हैं, इसलिए नगर निगम से इस्तीफा देकर अपना आक्रोश जता रहे हैं. शेट्टार ने कहा कि वह पार्षदों की राय पर गौर करेंगे और फिर अगले कदम पर निर्णय लेंगे.

Also Read: समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिका पर 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
शेट्टार के समर्थन में किया गया प्रदर्शन

यह पूछने पर कि भाजपा के कुछ शीर्ष पदाधिकारियों ने उन्हें टिकट दिए जाने का भरोसा जताया है, शेट्टार ने कहा कि उन्हें ऐसे बयानों के बारे में पता है लेकिन वह नतीजा चाहते हैं. शेट्टार के समर्थन में एक प्रदर्शन भी किया गया और हुब्बाली में एक जनसभा भी आयोजित की गयी. भाजपा ने शेट्टार को मनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ राज्य के मंत्री शंकर पाटिल मुनेनाकोप्पा ने उनसे मुलाकात की जबकि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने फोन पर उनसे बात की. बोम्मई ने कहा- हम उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक प्रयास चल रहे हैं. मैंने कल केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बात की थी. शेट्टार उत्तरी कर्नाटक के एक वरिष्ठ नेता हैं और हम उन्हें मनाने के सभी प्रयास कर रहे हैं.

मैं कल तक करूंगा प्रतीक्षा

केंद्रीय मंत्री जोशी ने शेट्टार से मुलाकात करने के बाद कहा कि पार्टी वरिष्ठ नेता की सेवाओं का इस्तेमाल करेगी. इससे पहले कल रात को शेट्टार ने पत्रकारों से कहा था- मैं कल तक प्रतीक्षा करूंगा और फिर अपने अगले कदम पर फैसला लूंगा. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ इस तरह का बर्ताव किए जाने का भाजपा पर होने वाले संभावित असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल को इसके बारे में सोचना पड़ेगा. शेट्टार ने कहा- पार्टी को यह सुनिश्चित करना होगा कि इसका कोई नकारात्मक असर न पड़े.

Also Read: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के सहयोगी जोगा सिंह को किया गिरफ्तार, अमृतसर से फरार होने में की थी मदद
20 से 25 सीटों पर देखा जाएगा असर

पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भी कहा है कि यदि शेट्टार को टिकट नहीं मिलता है, तो इसका केवल एक क्षेत्र पर असर नहीं पड़ेगा. इसका उत्तरी कर्नाटक में कई निर्वाचन क्षेत्रों पर तत्काल असर पड़ेगा. कम से कम 20 से 25 निर्वाचन क्षेत्रों पर. उन्होंने कहा- इसका निश्चित तौर पर पूरे कर्नाटक पर असर पड़ेगा, लेकिन तत्काल असर 20 से 25 सीटों पर देखा जाएगा.

विधानसभा चुनाव के लिए 212 उम्मीदवारों की सूची जारी

शेट्टार ने 11 अप्रैल को एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा था कि उन्हें दिल्ली से फोन आया, जिसमें पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने युवाओं के लिए जगह बनाने के वास्ते उनसे अपनी उम्मीदवारी वापस लेने को कहा. भाजपा ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 212 उम्मीदवारों की सूची जारी की है और बाकी की 12 सीटों पर नामों की घोषणा नहीं की है. कर्नाटक में 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 13 मई को की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें