22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, रहीम खान और बी सुरेश समेत 24 मंत्री ले सकते हैं शपथ

र्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ स्थित आवास पहुंचकर उनसे और राहुल गांधी से मुलाकात की. उधर, राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मुलाकात की.

नई दिल्ली : कर्नाटक में शनिवार को यानी आज मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल के विस्तार में करीब 24 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. कर्नाटक के मंत्री के एच मुनियप्पा ने बेंगलुरु में कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार दोपहर को होगा और विभागों का बंटवारा भी शाम तक हो जाएगा. वहीं, मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो एचके पाटिल, बी सुरेश और रहीम खान का नाम शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों की सूची में शामिल है. 20 मई को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री शिवकुमार और आठ मंत्रियों ने शपथ ली थी. हालांकि, अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है. उधर, खबर यह भी है कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की.

सोनिया गांधी से मिले सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ स्थित आवास पहुंचकर उनसे और राहुल गांधी से मुलाकात की. उधर, राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मुलाकात की. कांग्रेस के टॉप लीडर्स ने कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ गुरुवार को भी विस्तृत चर्चा की थी. यह पूछे जाने पर कि क्या शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार होगा, तो डीके शिवकुमार ने कहा कि ऐसी आशा करता हूं.

इन 20 नेताओं को बनाया जा सकता है मंत्री

कांग्रेस महासचिव और पार्टी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सिद्धरमैया ने पार्टी के साथ चर्चा की है, लेकिन मंत्रिमंडल को लेकर फैसला वही करेंगे. उन्होंने कई नामों पर चर्चा की है. उन्होंने मुझे बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार कल शनिवार को होगा. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में जिन 20 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है, उनमें लक्ष्मी हेब्बालकर, एचके पाटिल, ईश्वर खंड्रे, नागरेंद्र, महादेवप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, शरण प्रकाश पाटिल, बी सुरेश, केबी गौड़ा, संतोष लाड, मधु बंगारप्पा, रहीम खान, वेंकटेश, दिनेश गुंडू राव या आरवी देशपांडे, रुद्रप्पा लमानी, राजन्ना, दर्शनपुर, चालुवराय स्वामी, शिवराज तंगाडी और पुत्तरंगाशेट्टी के नाम शामिल हैं.

दोपहर को शपथग्रहण, शाम तक बंट जाएगा विभाग

कर्नाटक के मंत्री केएच मुनियप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार दोपहर को होगा और विभागों का बंटवारा भी शाम तक हो जाएगा. मुनियप्पा ने यह भी कहा कि चार या पांच मंत्री पदों को छोड़कर शेष पदों को एक ही दिन भर दिया जाएगा. मंत्री के अनुसार, मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और युवा नेताओं का संयोजन होगा. विभागों के बारे में मंत्री ने कहा कि इसे अभी तय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग कल तय किए जाएंगे. शनिवार शाम तक विभागों की घोषणा की जानी है.

Also Read: कैबिनेट विस्तार पर कर्नाटक में खींचतान! सिद्दारमैया और शिवकुमार के लिए बनी सिरदर्द, जानिए कहां फंसा है पेंच

सिद्धरमैया-डीके शिवकुमार समेत 10 मंत्री ले चुके हैं शपथ

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 मई को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार सहित अब तक 10 मंत्री पद भरे जा चुके हैं, जबकि 24 पद खाली हैं. शपथ लेने वालों में सिद्धरमैया और शिवकुमार के अलावा डॉ जी परमेश्वर, मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे, रामलिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान शामिल हैं. मंत्री बनाए जाने के लिए जोरदार लॉबिंग की गई है और अपनी दावेदारी के लिए कई उम्मीदवारों ने दिल्ली में डेरा डाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें