नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचंड जीत मिलने के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पार्टी स्तर पर मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है. कांग्रेस आलाकमान ने विधायक दल का नेता चुनने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी है. उधर, खबर यह भी है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सोमवार को दिल्ली जाएंगे और वहां पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे. हालांकि, अभी कर्नाटक में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया के बीच मीडिया में अगले साल होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. कहा यह जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस अगले साल राज्यसभा के लिए होने वाले चुनावों में इसकी चार सीटों पर फायदा उठा सकेगी?
राज्यसभा की चार में से तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में अगले साल राज्यसभा की चार सीटें खाली हो रही हैं. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि कांग्रेस राज्यसभा की इन चार सीटों में से तीन पर अपने उम्मीदवारों को जिताने में कामयाबी हासिल कर सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक में अगले साल राज्यसभा की जो चार सीटें खाली हो रही हैं, उनमें से तीन पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं, एक सीट पर भाजपा के प्रत्याशी है. इन चार सीटों में तीन सीटों से कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन, जीसी चंद्रशेखर और एल हनुमंथैया राज्यसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं, चौथी सीट से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर राज्यसभा के सदस्य हैं. राज्यसभा के इन चारों सदस्यों का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो जाएगा.
एक ही प्रत्याशी को राज्यसभा का टिकट दे पाएगी भाजपा
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 224 सदस्यीय विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में राज्यसभा की कुल 12 सीटें हैं. इनमें से फिलहाल 6 सीट भाजपा के पास हैं, जबकि अन्य 6 सीटों में से पांच सीट कांग्रेस के पास और एक सीट जेडीएस (जनता दल सेक्यूलर) के पास है. भाजपा के पास जो छह सीटें हैं, उन्हीं में से एक सीट से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी राज्यसभा की सदस्य हैं. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस साल के विधानसभा चुनाव में भाजपा 224 सीटों में से केवल 65 पर ही जीत हासिल कर पाई है. ऐसे में, वह अगले साल होने वाले राज्यसभा चुनाव में केवल एक ही राज्यसभा सीट से अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ा पाएगी.
Also Read: कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन ? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे नाम
2026 में राज्यसभा से रिटायर होंगे देवगौड़ा और खरगे
वहीं, मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छह राज्यसभा सीटों में से एक सीट जो जेडीएस के पास है, उससे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा राज्यसभा के सदस्य हैं. कांग्रेस के पास पांच राज्यसभा सीटों में से एक सीट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास है. एचडी देवगौड़ा और मल्लिकार्जुन खरगे और भाजपा के इरन्ना कदली तथा नारायण कोरागप्पा का कार्यकाल 2026 में समाप्त होगा. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत चार अन्य सदस्यों का कार्यकाल 2028 में खत्म होगा. कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को हुई मतगणना में सरकार बनाने के लिए आवश्यक 113 सीट के जादुई आंकड़े को कांग्रेस पार कर गई. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पार्टी 135 सीट जीत चुकी है.