भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में गुजरात फॉर्मूले को नहीं अपनायेगी. बल्कि बीजेपी इस मॉडल से अलग हटकर काम करेगी. कर्नाटक में बीजेपी को दूसरे कार्यकाल की उम्मीद है. इसलिए पार्टी कोई भी चुक करना नहीं चाहेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा ने इसके संकेत भी दे दिये हैं.
मौजूदा विधायकों को ही साथ जाएगी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा ने संकेत दिया कि कर्नाटक में पार्टी के चार-छह विधायकों को छोड़कर ज्यादातर को विधानसभा चुनावों के लिए टिकट मिलने की संभावना है. उनके इस बयान से यह संकेत भी मिलता है कि भाजपा गुजरात में अपनाये गये ‘फार्मूले’ का उपयोग नहीं करेगी, जहां पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के 45 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया था.
कौन होगा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार
भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसके जवाब में बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा और अभी चुनाव मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
कांग्रेस ने 140 सीटें जीतने का किया दावा
इस बीच कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी. के शिवकुमार ने दावा किया कि 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी को 140 सीट मिलने की संभावना है. उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे नीत पार्टी द्वारा किये गये एक हालिया सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह कहा.
Also Read: कर्नाटक विधानसभा चुनाव: भाजपा ने दिया आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका
मई में हो सकता है कर्नाटक चुनाव
राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सहित बीजेपी के कई नेता कर्नाटक में लगातार रैलियां कर रहे हैं. ऐसी संभावना है कि कर्नाटक विधानसभा का चुनाव मई तक हो सकता है.