Karnataka Politics News कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बदलाव को लेकर जारी सियासी अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट को लेकर पूछे गया सवाल के जवाब में जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बेहतर काम किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में सियासी संकट के सबंध में पूछे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये आपकी सोच है, हम ऐसा नहीं सोचते. वहीं, कर्नाटक में लीडरशिप में बदलाव को लेकर चल रही अटकलों के संबंध में जेपी नड्डा ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है. वह कर्नाटक को अच्छे से चला रहे हैं. येदियुरप्पा अपने दम पर चीजों को संभाल रहे हैं.
He (BS Yediyurappa) has done a good job. He is running Karnataka well. Yediyurappa is handling things on his own: BJP President JP Nadda on being asked about Yediyurappa's leadership pic.twitter.com/reFYYCWDod
— ANI (@ANI) July 25, 2021
बता दें कि कर्नाटक में अब दलित वर्ग से मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का जाना तय माना जा रहा है और उनकी जगह नए सीएम का एलान जल्द हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक भाजपा हाईकमान इस पर फैसला कर सकता है. वहीं, कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को किसी तरह के नेतृत्व संकट से इनकार किया और कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है.
इस बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हाईकमान से मुझे शाम तक सुझाव मिलने की उम्मीद है. हाईकमान ही इस बारे में तय करेगा. मुझे इसकी चिंता नहीं है. इससे पहले 22 जुलाई को उन्होंने कहा था कि उन्हें अब तक इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है. कर्नाटक में हमारी सरकार के दो साल पूरे होने पर 26 जुलाई को एक कार्यक्रम है. इसके बाद पार्टी आलाकमान की ओर से जो भी तय किया जाएगा, मैं उसका पालन करूंगा.
Also Read: शिवसेना नेता संजय राउत का सवाल, पेगासस पर खर्च किए गए 4.8 करोड़ डॉलर, कहां से आएं पैसे?