17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka: बारिश के कारण दक्षिण कन्नड़, उडुपी में स्कूल-कॉलेज बंद, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

आईएमडी ने आगामी 7 जुलाई तक का लिए दक्षिण कन्नड़, उडीपी और उत्तर कन्नड़ जिलों के कुछ जगहों पर भारी से लेकर अधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

भारी बारिश के कारण कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ के कई स्कूल और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गयी है. दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर मुल्लई मुहिलन एमपी ने जिले में सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों और पीयू कॉलेजों को छुट्टी देने की घोषणा की है. वहीं, उडीपी के डीसी कुमार राव ने भी जिले के सभी स्कूलों और पीयू कॉलेजों को छुट्टी दिए जाने की घोषणा कर दी. आने वाले दो से तीन दिनों के लिए यहां भारी बारिश की भविष्यवाणी तक कर दी गयी है. बता दें कर्नाटक में सोमवार से ही भारी बारिश हो रही है और इसी लिए माता-पिता को सलाह दी गयी है कि, वे अपने बच्चों की देखभाल करें और उन्हें समुद्र, नदी अथवा अन्य जल निकायों के करीब न जाने दे.

Karnataka | Due to heavy rains, all schools and colleges in the district will remain closed on July 6, orders the Deputy Commissioner of Dakshina Kannada district. भारी से लेकर अधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी

आईएमडी ने आगामी 7 जुलाई तक का लिए दक्षिण कन्नड़, उडीपी और उत्तर कन्नड़ जिलों के कुछ जगहों पर भारी से लेकर अधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. केवल यहीं नहीं, बिजली गिरने के साथ अलग-अलग जगहों पर गर्जन के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गयी है. संभावना जताई गयी है कि, 6 जुलाई तक कर्नाटक तट और उसके आसपास के इलाकों में 45 से लेकर 65 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से तूफानी मौसम चल सकती हैं. वहीं, 7 और 8 जुलाई को मछुआरों को समुद्र के आसपास या समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है. रिपीर्टस के अनुसार मंगलुरु से करवार तक तट पर आज रात के साढ़े 11 बजे तक 4 मीटर से ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गयी है.

कई जगहों पर रेड अलर्ट जारी

दक्षिण पश्चिम राज्यों में मॉनसून की वजह से भारी बारिश हो रही है. जानकारी के लिए बता दें कर्नाटक से पहले केरल प्रशासन ने कई इलाकों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. केरल में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इडुक्की और कन्नूर जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है. जबकि, सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनार्कुलम और अलाप्पुझा जिलों में आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें