श्रीनगर: केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit Killed) की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान राहुल भट (Rahul Bhat) के रूप में हुई है. वह तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत था. तहसीलदार कार्यालय में ही आतंकवादियों ने गुरुवार को गोली मारकर राहुल भट की हत्या कर दी.
बडगाम के चडूरा में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पर किया हमला
बडगाम जिला (Badgam district) के चडूरा (Chadoora) स्थित तहसीलदार कार्यालय में हुई इस घटना के बाद घायल अवस्था में राहुल भट को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान राहुल भट ने दम तोड़ दिया. आतंकी वारदात के बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की धर-पकड़ की कोशिशें शुरू कर दी हैं.
राहुल भट के पिता ने कहा है कि तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर किसी की हत्या कर देना मामूली बात नहीं है. यह जान-बूझकर सोची-समझी साजिश के तहत की गयी हत्या है. इसकी जांच होनी चाहिए. मेरा बेटा सबका मददगार था. राहुल की पत्नी और उसकी 7 साल की बेटी का क्या होगा.
दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रविवार को दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. ये लोग हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे. इन्हें बांदीपोरा जिला से हथियार एवं विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया था. गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के बाद बांदीपुरा से श्रीनगर तक आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान चलाया गया.
Also Read: श्रीलंका से भी बुरे हो जायेंगे भारत के हालात, महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को दी नसीहत
भागने की कोशिश की, तो सुरक्षा बलों ने दबोचा
इस दौरान एक चेकपोस्ट पर एक कार में दो संदिग्ध लोगों को देखा. सुरक्षा बल के जवान उनके पास पहुंचे, दोनों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की. सुरक्षा बलों के कड़ाई से पेश आने पर इन्होंने चेक पोस्ट तोड़कर भागने की कोशिश की. लेकिन, जवानों ने उन्हें धर दबोचा. इनकी पहचान आबिद अली और फैसल हसन पर्रे के रूप में हुई. दोनों पुलवामा के हरपोरा अचान के रहने वाले हैं.
आतंकियों के पास से मिले हथियार और कारतूस
पकड़े गये दोनों आतंकवादियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एके-47 राइफल, दो मैगजीन और 30 कारतूस के अलावा एक पिस्टल, पिस्टल की मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये. सुरक्षा बल के जवानों ने उनकी कार भी जब्त कर ली. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है.
Also Read: आर्टिकल 370 को बहाल किये बिना कश्मीर को साथ रखना मुश्किल, महबूबा मुफ्ती ने दी मोदी सरकार को चेतावनी