नयी दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख ने कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर तेलंगाना में धान की खरीद (Paddy Procurement) शुरू नहीं हुई, पूरे देश में इसके खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा.
टीआरएस के सांसदों और विधायकों के साथ अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधि दिल्ली में धरना दे रहे हैं. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार की धान खरीद नीति में तेलंगाना के किसानों के साथ भेदभाव हो रहा है. इस धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीयूष गोयल से आग्रह करता हूं कि पूरे देश की तरह तेलंगाना के किसानों से भी कृषि उत्पाद की खरीद की जाये. कृपया हमारे खाद्यान्न की भी खरीद की जाये.
केसीआर ने कहा कि हम अगले 24 घंटे तक इंतजार करेंगे. अगर तब तक तेलंगाना के किसानों से खाद्यान्न की खरीद शुरू नहीं की जायेगी, तो हम आगे की रणनीति पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को संदेश दिया कि अगले 2-3 दिन में मैं दिल्ली आऊंगा. उस दौरान राष्ट्रपति चुनावों के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर हम चर्चा करेंगे. उन्होंने पीएम मोदी को चेतावनी दी कि किसानों के साथ खिलवाड़ न करें.
Also Read: महाराष्ट्र में क्या खिचड़ी पका रहे तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव? जानें, उद्धव-पवार से मुलाकात के मायने
के चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम 2000 किलोमीटर दूर से तेलंगाना से यहां आये हैं. भीषण गर्मी में हमारे सांसद और विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं पीएम मोदी को चेतावनी देना चाहता हूं कि आप किसानों के साथ खिलवाड़ न करें. भारत के इतिहास में ये बातें दर्ज हैं कि जब-जब किसान रोता है, सरकार चली जाती है. कोई भी स्थायी नहीं है. जब आप सत्ता में हैं, तो किसानों के साथ अनुचित व्यवहार न करें.
KCR gives 24-hour deadline to Centre to procure paddy from Telangana
Read @ANI Story | https://t.co/2EHUK2dYzG#Telangana #PaddyProcurement pic.twitter.com/1xXRDHBHQI
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2022
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पीयूष गोयल को भी आड़े हाथ लिया. कहा कि तेलंगाना के कृषि मंत्री जब पीयूष गोयल से मिले, तो केंद्रीय मंत्री ने बहुत ही गलत तरीके से बात की. गोयल ने उनसे टूटे हुए चावल खाने को कहा. के चंद्रशेखर राव ने कहा कि पीयूष गोयल, पीयूष गोलमाल हैं. मुझे नहीं मालूम वह खुद को क्या समझते हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलन में के चंद्रशेखर राव के साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी थे. इस दौरान श्री राव ने टिकैत को आश्वस्त किया कि पूरा तेलंगाना उनके साथ है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया था.
Also Read: चंद्रशेखर राव : सही वक्त पर सही रास्ता चुनने के हुनर ने पहुंचाया सत्ता के शीर्ष पर
के चंद्रशेखर राव ने खाद्यान्न खरीद नीति के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा कि जो सरकार कृषि नीति नहीं बना सकती, उसे जनता सत्ता से बेदखल कर देगी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना अपना अधिकार मांग रहा है. मैं पीएम मोदी से आग्रह करूंगा कि नयी कृषि नीति बनायें, जिसमें हम सबकी भागीदारी हो. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो जनता आपको सत्ता से बेदखल कर देगी और नयी कृषि नीति बनायेगी.
Posted By: Mithilesh Jha