26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nipah virus: निपाह वायरस की चपेट में केरल, दो लोगों की मौत के बाद दो नये मामले सामने आये

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम राज्य में भेजी गई है और इससे राज्य सरकार को संक्रमण से निपटने में भी मदद मिलेगी.

केरल निपाह वायरस की चपेट में आ चुका है. कोझिकोड में दो लोगों की मौत के बाद दो नये मामले सामने आये हैं. इसकी पुष्टि खुद स्वास्थ्य मंत्री ने की है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया, निपाह वायरस से नौ साल के एक बच्चे सहित दो और लोग संक्रमित पाये गये हैं.

निपाह वायरस से दो लोगों की मौत की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि निपाह वायरस के कारण केरल के कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत हुई है. मांडविया ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने और निपाह वायरस संक्रमण से निपटने में राज्य सरकार की सहायता के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम केरल भेजी गई है. केरल स्वास्थ्य विभाग ने कल रात जारी एक बयान में कहा कि सोमवार को कोझिकोड में बुखार के कारण दो लोगों की अस्वाभाविक मौत होने की सूचना मिली और मृतकों में से एक के रिश्तेदार भी ‘आईसीयू’ में भर्ती हैं. मांडविया ने पत्रकारों से कहा कि यह पुष्टि हो गई है कि कोझिकोड में दो लोगों की मौत निपाह वायरस के कारण हुई.

निपाह की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र की टीम केरल पहुंची

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम राज्य में भेजी गई है और इससे राज्य सरकार को संक्रमण से निपटने में भी मदद मिलेगी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केरल के चार और लोगों के नमूने घातक वायरस के परीक्षण के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए हैं. इससे पहले दिन में, केरल सरकार ने कोझिकोड में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया और लोगों को एहतियात के तौर पर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी.

Also Read: Nipah Virus: निपाह वायरस से दो की मौत, जानें ये कैसे फैलता है और क्या है बचाव के उपाय

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा सरकार दो लोगों की मौत को गंभीरता से ले रही

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार दो लोगों की मौत को गंभीरता से ले रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जो लोग मृतक के निकट संपर्क में थे उनमें से अधिकांश का इलाज किया जा रहा है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर कोझिकोड की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिले में पूरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

2018 और 2021 में भी केरल में निपाह से हुई थी लोगों की मौत

कोझिकोड में 2018 और 2021 में भी निपाह वायरस से मौत हुई थीं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, निपाह वायरस संक्रमण जानवरों से लोगों में फैलता है. यह बीमारी दूषित भोजन या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें