केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि एक चलती ट्रेन में कथित आगजनी की घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. राज्य के कोझिकोड जिले में बीती रात को हुई इस घटना में एक शिशु समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस ने आरोपी का स्कैच जारी किया
केरल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जांच के सिलसिले में आरोपी का स्कैच पुलिस ने जारी किया है. पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी. जिसमें आरोपी फोन पर बात करता नजर आ रहा है. पुलिस आतंकी एंगल से भी जांच में जुट गयी है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कोझिकोड जिले के एलाथूर के पास चलती ट्रेन में आग लगाने की घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है. उन्होंने जांच के लिए एसआईटी गठन किया है. आरपीएफ, जीआरपी और राज्य पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सहयोग कर रहे हैं. हम दोषियों को जरूर पकड़ेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: अश्विनी वैष्णव ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- वह खुद को संसद और कोर्ट से ऊपर मानते हैं
कन्नूर सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर मुआवजे की मांग की
केपीसीसी के अध्यक्ष और कन्नूर से सांसद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की.
कैसे हुई घटना
घटना रविवार को रात करीब पौने दस बजे हुई. पुलिस ने कहा कि अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर आरोपी ने यात्रियों पर एक ज्वलनशील तरल पदार्थ डाला और उसमें आग लगा दी. समझा जाता है कि यह ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल था. घटना में नौ लोग झुलस गए. जबकि तीन की मौत हो गयी. घटना के वक्त ट्रेन कोझिकोड क्रॉसिंग को पार कर यहां कोरापुझा रेलवे पुल पहुंची थी.