पीएम मोदी की ड्रेस को लेकर टीएमसी नेता सह पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का ट्वीट मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा है कि वे पूर्वोत्तर से वोट चाहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि क्षेत्र की संस्कृति का सम्मान कैसे किया जाए. सरमा ने कहा कि यह मानसिकता खतरनाक है. आप पीएम मोदी से नफरत कर सकते हैं लेकिन दूसरी संस्थाओं और संस्कृतियों से नफरत करना गलत है. आप उस हद तक नहीं जा सकते.
They want votes from the Northeast but don't know how to respect the culture of the region. This mindset is dangerous. You can hate PM Modi but it's wrong to hate other institutions & cultures. You cannot go to that extent: Assam CM HB Sarma on Kirti Azad's now deleted tweet https://t.co/qqKMTh7hAG pic.twitter.com/LNrZ5xL1c2
— ANI (@ANI) December 22, 2022
मेघालय की संस्कृति का अपमान- हिमंत सरमा: असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि कीर्ति आजाद मेघालय की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं. वो आदिवासी पोशाक का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी को तत्काल स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे उनके विचारों का समर्थन करते हैं. सरमा ने कहा कि उनकी चुप्पी मौन समर्थन की राशि होगी और इस तरह लोगों द्वारा माफ नहीं की जाएगी.
पीएम मोदी की ड्रेस पर दिया था बयान: दरअसल, टीएमसी नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी की ड्रेस को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था. बता दें, हाल में ही मोदी ने मेघालय दौरे पर थे, उस समय पीएम मोदी ने वहां परंपरागत वेशभूषा पहनी थी. लेकिन इस पहनावे को लेकर टीएमसी नेता ने बयान दे दिया था. जिसको लेकर बीजेपी समेत असम के सीएम ने टीएमसी पर पलटवार किया. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे मेघालय के लोगों का अपमान कहा है.
क्या था कीर्ति आजाद का ट्वीट: टीएमसी नेता कीर्ति आजाद पीएम मोदी के विशेष पहनावे को लेकर एक विवादित ट्वीट कर दिया था. कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी की ड्रेस के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी’. हालांकि बीजेपी की ओर से इस बयान का पुरजोर विरोध किया था.